कुल्लू: अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को मनाली आ रहे हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर गुप्तचर विभाग और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी. उन्होंने कहा कि नॉर्म के हिसाब से जो सुरक्षा होती है उससे अधिक व्यवस्था की गई है. कुल्लू पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया है.
एसपी ने कहा कि प्रधानमंत्री के तीन अक्तूबर के दौरे के दौरान सुरक्षा को कायम रखने के लिए आठ बिंदुओं पर पूरा फोकस रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कुल्लू-मनाली क्षेत्र में किसी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या ड्रोन का इस्तेमाल न करें.
वहीं, साहसिक गतिविधियां जैसे पैराग्लाइडिंग इत्यादि का संचालन न करें. कुल्लू, मनाली, सोलंगनाला के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पैराग्लाइडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा मनाली से ऊपर किसी पर्यटक को जाने नहीं दे जाएगी.