कुल्लूः जिला कुल्लू के लारजी से बंजार को आपस में जोड़ने वाला धामन पुल एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हुआ है. धामन पुल की लोहे की प्लेटों में दिक्कत आने के चलते इसे वाहनों की आवाजाही के लिए फिलहाल बंद कर दिया है. वहीं धामन पुल से लोगों को पैदल ही अब सफर तय करना पड़ रहा है.
पुल के क्रॉस गाडर क्षतिग्रस्त
जिसके चलते घाटी के लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है. पुल के क्रॉस गाडर के क्षतिग्रस्त होने से यहां वाहनों का चलाना खतरे से खाली नहीं है. पुल को पहुंचे नुकसान को लेकर एनएच प्राधिकरण ने मंगलवार दोपहर बाद वाहनों के लिए रोक दिया है. प्राधिकरण ने इसकी सूचना शमशी स्थित लोक निर्माण विभाग के तकनीकी विंग को दी. विभाग की टीम शाम तक मौके पर पहुंच गई.
कनिष्ठ अभियंता ने दी जानकारी
एनएच-305 के कनिष्ठ अभियंता जालम सिंह ने कहा कि बड़े वाहनों के लिए धामन पुल को बंद कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है.
एक साल के भीतर तीन से चार बार क्षतिग्रस्त हुआ धामन पुल
राम सिंह, दीपेश कुमार, राजीव, हेम राम तथा नार सिंह ने कहा कि पिछले एक साल के भीतर धामन पुल तीन-चार बार क्षतिग्रस्त हो गया है.पुल के बार-बार क्षतिग्रस्त होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुल के बार-बार यातायात के लिए बंद होने से लोगों ने सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- नाहन में आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता, पुलिस और IRB बटालियन के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा