कुल्लू: निरमंड खंड की 26 ग्राम पंचायतों के विद्यार्थियों के लिए सरकोटी में राजकीय महाविद्यालय खोला गया है, जो कि 21 जून 2016 से शिक्षा प्रदान करवा रहा है. पांच सालों से ये भवन कार्यालय, क्लास, एक प्राइमरी स्कूल में चल रहा है. जबकि प्राथमिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिफ्ट किया हुआ है.
किसान सभा के पूर्ण चंद ने कहा कि सरकार ने आउटर सिराज के निरमंड में डिग्री कॉलेज खोल दिया जिससे यहां के छात्र छात्राओं को कॉलेज पढ़ने का मौका मिला है. निरमंड में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण के लिए पांच साल पहले भूमि का चयन कर लिया गया जिसपर कॉलेज का भव्य भवन परिसर, खेल मैदान का निर्माण होना है. जो आज तक नहीं हो पाया है.
सिराज एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि निरमंड में डिग्री कॉलेज निर्माण की औपचारिकता पूरी कर जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए. अभिभावकों ने कहा कि कॉलेज के लिए जो भूमि चयन हुई है उस स्थान पर कॉलेज बनना चाहिए. जानकारी के अनुसार डिग्री कॉलेज 21 जून 2016 से शुरू हुआ है तब से ही स्थान को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
निरमंड खंड की 26 ग्राम पंचायतों की जनता ने निरमंड के डिग्री कॉलेज को टिकरी, बागीपुल स्थान पर खोलने की मांग की थी, जिस कारण आज तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. अब जनता में रोष पनप रहा है इस तरह से एक मत न होने के कारण भूमि चयन प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पड़ गई है.
ये भी पढ़ें: HRTC ड्राइवर यूनियन ने किया चालक ड्यूटी इंचार्ज का बचाव, दुर्व्यवहार करने के आरोप को बताया गलत