ETV Bharat / state

Himachal Doctors Strike: NPA को लेकर ढालपुर में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू, डेढ़ घंटे OPD में नहीं बैठे चिकित्सक

author img

By

Published : May 29, 2023, 4:20 PM IST

जिला कुल्लू के ढालपुर में NPA को लेकर डाक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी है. करीब डेढ़ घंटे तक डॉक्टर ओपीडी में नहीं बैठे. दूसरी तरफ मरीजों को इसके काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Pendown strike of doctors started in Dhalpur
NPA को लेकर ढालपुर में डाक्टरों की पेनडाउन स्ट्राइक शुरू
NPA को लेकर ढालपुर में डॉक्टरों की पेनडाउन स्ट्राइक, मरीज हुए परेशान.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एनपीए बंद करने के विरोध में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक प्रदेश भर में शुरू हो गई है. जिसके चलते सभी चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों द्वारा काफी देर तक सेवाएं बंद रखीं गई. इस दौरान मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भी सोमवार को डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की. इस दौरान सुबह 9:30 से लेकर 11 बजे तक डॉक्टर ओपीडी में नहीं बैठे, जिस वजह से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक चली: दरअसल, प्रदेशभर में एनपीए बंद करने के विरोध में डॉक्टरों का बवाल जारी है. हालांकि इमरजेंसी में ही मरीजों को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं मिलीं. बता दें, सोमवार के दिन क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मरीजों की काफी अधिक संख्या रहती है. ऐसे में मरीज सुबह 8 बजे से ही अस्पताल में इलाज कराने लिए पहुंच गए थे. पेन डाउन स्ट्राइक की वजह से मरीज डाक्टरों का इंतजार करने के लिए ओपीडी कक्ष के बाहर बैठे रहे. डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक के बाद 11 बजे ओपीडी में चिकित्सक पहुंचे तथा मरीजों की जांच की.

मरीजों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना: आपको बता दें कि एनपीए बंद करने के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर उतर आए हैं तथा पेन डाउन स्ट्राइक की जा रही है. स्ट्राइक की वजह से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू सहित अन्य अस्पतालों में भी 11:00 बजे तक ओपीडी में डॉक्टर नहीं पहुंचे. हालांकि अस्पताल में तैनात डॉक्टर अपने कार्यस्थल पर तो मौजूद थे, लेकिन आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर वे अन्य मरीजों की जांच नहीं कर रहे थे, जिससे दूरदराज से आए मरीजों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था.

'डॉक्टर को बेसिक वेतन का 20 प्रतिशत नॉन प्रैक्टिस अलाउंस मिलता है, जो कि मौजूदा सरकार ने नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों के लिए बंद कर दिया है, जो कि एक निराशाजनक कदम है. यह पेन डाउन स्ट्राइक तब तक जारी रहेगी, जब तक नोटिफिकेशन को रद्द नहीं किया जाता.' :- डॉ. कल्याण सिंह ठाकुर

ढालपुर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए आई महिला मरीजों का कहना है कि उन्हें डेढ़ माह के बाद अल्ट्रासाउंड की तारीख मिली है, लेकिन यहां आने पर पता चला कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं. जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया कि अगर डॉक्टरों की किसी विषय को लेकर हड़ताल होती है तो यहां पर मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि दूरदराज से ढालपुर पहुंचे मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: NPA मामला: IGMC में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक, मरीजों को करना पड़ा परेशानी का सामना

NPA को लेकर ढालपुर में डॉक्टरों की पेनडाउन स्ट्राइक, मरीज हुए परेशान.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एनपीए बंद करने के विरोध में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक प्रदेश भर में शुरू हो गई है. जिसके चलते सभी चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों द्वारा काफी देर तक सेवाएं बंद रखीं गई. इस दौरान मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भी सोमवार को डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की. इस दौरान सुबह 9:30 से लेकर 11 बजे तक डॉक्टर ओपीडी में नहीं बैठे, जिस वजह से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक चली: दरअसल, प्रदेशभर में एनपीए बंद करने के विरोध में डॉक्टरों का बवाल जारी है. हालांकि इमरजेंसी में ही मरीजों को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं मिलीं. बता दें, सोमवार के दिन क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मरीजों की काफी अधिक संख्या रहती है. ऐसे में मरीज सुबह 8 बजे से ही अस्पताल में इलाज कराने लिए पहुंच गए थे. पेन डाउन स्ट्राइक की वजह से मरीज डाक्टरों का इंतजार करने के लिए ओपीडी कक्ष के बाहर बैठे रहे. डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक के बाद 11 बजे ओपीडी में चिकित्सक पहुंचे तथा मरीजों की जांच की.

मरीजों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना: आपको बता दें कि एनपीए बंद करने के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर उतर आए हैं तथा पेन डाउन स्ट्राइक की जा रही है. स्ट्राइक की वजह से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू सहित अन्य अस्पतालों में भी 11:00 बजे तक ओपीडी में डॉक्टर नहीं पहुंचे. हालांकि अस्पताल में तैनात डॉक्टर अपने कार्यस्थल पर तो मौजूद थे, लेकिन आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर वे अन्य मरीजों की जांच नहीं कर रहे थे, जिससे दूरदराज से आए मरीजों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था.

'डॉक्टर को बेसिक वेतन का 20 प्रतिशत नॉन प्रैक्टिस अलाउंस मिलता है, जो कि मौजूदा सरकार ने नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों के लिए बंद कर दिया है, जो कि एक निराशाजनक कदम है. यह पेन डाउन स्ट्राइक तब तक जारी रहेगी, जब तक नोटिफिकेशन को रद्द नहीं किया जाता.' :- डॉ. कल्याण सिंह ठाकुर

ढालपुर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए आई महिला मरीजों का कहना है कि उन्हें डेढ़ माह के बाद अल्ट्रासाउंड की तारीख मिली है, लेकिन यहां आने पर पता चला कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं. जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया कि अगर डॉक्टरों की किसी विषय को लेकर हड़ताल होती है तो यहां पर मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि दूरदराज से ढालपुर पहुंचे मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: NPA मामला: IGMC में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक, मरीजों को करना पड़ा परेशानी का सामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.