कुल्लू: जिला कुल्लू में साहसिक गतिविधियों पर अब पर्यटन विभाग ने नजर रखनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में अब विभाग की टीम ने पैराग्लाइडिंग पायलटों पर भी शिकंजा कसा है. वहीं, विभाग ने जहां 4 पायलटों को नोटिस जारी किए हैं तो वहीं, लापरवाही सामने आने पर एक पैराग्लाइडर पायलट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. इस तरह की कार्रवाई से जहां पैराग्लाइडर पायलटों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं, पर्यटन विभाग के सैलानियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है. बीते माह डोभी में पैराग्लाइडिंग हाउस साइट में एक हादसे के दौरान एक पर्यटक की मौत हो गई थी. वहीं, विभाग की टीम ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि इसमें पैराग्लाइडर पायलट की लापरवाही थी. जिसके चलते पर्यटन विभाग ने पायलट का लाइसेंस और पैराग्लाइडर ऑपरेटर का प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है.
कुल्लू जिले में हर साल पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे पेश आते हैं. डोभी पैराग्लाइडिंग साइड में जब पर्यटन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया तो 3 पैराग्लाइडिंग पायलटों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया. इनमें से एक पायलट ने ना तो ठीक से हार्नेस बांधी थी और ना ही हेलमेट पहना था. वह पैराग्लाइडर पायलट नियमों को ताक पर रखकर उड़ान भर रहे थे. इसी आधार पर विभाग ने तीनों को नोटिस जारी किए हैं. वहीं, विभाग की टीम ने भी जब पीज साइट का निरीक्षण किया तो यहां पर भी नियमों को ताक पर रखकर उड़ानें भरी जा रही हैं. यहां पर भी शाम 5:00 बजे के बाद उड़ान भरने पर एक ऑपरेटर को नोटिस जारी किया गया है. ऐसे में यहां पर हादसे ना हो. इसके लिए अब पैराग्लाइडिंग साइट का भी विभाग की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है.
गौर रहे कि कुल्लू जिले में 442 पैराग्लाइडर पायलट पंजीकृत हैं और यहां पर विभिन्न साइटों पर यह पायलट उड़ान भरते हैं. ऐसे में जिला कुल्लू की 8 साइटों पर पर्यटन विभाग के तकनीकी टीम लगातार जांच कर रही है. अब तक पैराग्लाइडिंग हादसों में कई पर्यटकों की मौत हुई है. अब पर्यटन विभाग के तकनीकी कमेटी भी लापरवाही बरतने वाले पैराग्लाइडिंग ऑपरेटर पायलटों को नोटिस जारी कर रही है. जिला कुल्लू पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि कुल्लू जिले में पैराग्लाइडिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर चारों पैराग्लाइडर पायलट को नोटिस जारी किए गए हैं. एक पैराग्लाइडर पायलट का लाइसेंस और पैराग्लाइडर ऑपरेटर का प्रमाण पत्र भी रद्द किया गया है. आगामी समय में भी विभागीय कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
Realted News: Kullu News: डोभी में पैराग्लाइडर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पर्यटक की रीढ़ की हड्डी में आई चोट