कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणौत को पद्मश्री अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. वहीं, दूसरी ओर हिमाचल की एक ओर बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. जिला कुल्लू की बेटी ने अपने काम के बल पर प्रदेश का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवाया है.
होमगार्ड सातवीं वाहिनी कुल्लू की महिला विंग प्रभारी पलाटून कमांडर उर्मिला देवी को उत्कृष्ट कार्य के लिए रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित किया गया है . उर्मिला प्रदेश में नशामुक्ति और स्वच्छता अभियान पर जारों शोरों से काम कर रही हैं.
बता दें कि वर्ष 2004 में पलाटून कमांडर उर्मिला देवी गृह रक्षक स्वयंसेवक भर्ती हुई थी. उर्मिला देवी कुल्लू जिला की भुंतर पंचायत की रहने वाली है. उर्मिला भुंतर में दो कमरे के कच्चे मकान में रहती हैं. पलाटून कमांडर वर्ष 2015 से हर रविवार को झुग्गियों में रहने वाले गरीब बच्चों को पढ़ाती हैं.
ये भी पढ़ें: सोलंगनाला में स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन, विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित