कुल्लू: जिला कुल्लू में बुधवार सुबह दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें पहला मामला कुल्लू के रायसन से एक 40 वर्षीय महिला का है, जिसका अलाज शिमला में चल रहा है. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 9 प्राइमरी संपर्कों को क्वारंटाइन किया गया है. दूसरा मामला निरमंड में आर्मी कैंप से एक 33 वर्षीय सेना के जवान का है, जो केरल से कुल्लू आया था और क्वारंटाइन में था. दोनों लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला कुल्लू में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों को क्वारंटाइन किया गया था. घबराने की आवश्यकता नहीं है. सभी सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. मास्क लगाकर रखें, समय-समय पर हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें.
डीसी कुल्लू ने कहा कि लोग बिना वजह घरों से बाहर न निकले. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किए गए है. बाहर से आने वाले सभी लोगों की पूरी चैकिंग की जा रही है और इसके बाद ही उन्हें जिला में प्रवेश दिया जा रहा है.
बता दें कि कुल्लू में अब तक 240 मामले आ चुके हैं. इसमें से 178 मामले एक्टिव हैं. सेब सीजन के कारण जिला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि अब तक जिला में 61 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. यह सभी लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.