ETV Bharat / state

प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों में जुटा पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली, 7 जुलाई से शुरू होगा प्रशिक्षण - मनाली में साहसिक खेल

पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली ने कोविड-19 के बीच अपने प्रशिक्षण शिविर की तैयारी शुरू कर दी है. पोंग डैम में सात जुलाई से तीन वॉटर स्पोर्टस गतिविधियों हायड्राफॉइल, जैट स्की, जैटोवेटर का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है.

Atal Bihari Vajpayee Mountaineering and Related Sports Institute Manali
अटल बिहारी वाजपेयी पवर्तारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 2:07 PM IST

मनाली: अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली ने कोविड-19 के बीच अपने प्रशिक्षण शिविर की तैयारी शुरू कर दी है. पोंग डैम में सात जुलाई से तीन वॉटर स्पोर्टस गतिविधियों हायड्राफॉइल, जैट स्की, जैटोवेटर का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. संस्थान हायड्राफॉइल व जैटोवेटर वाटर स्पोर्ट्स को पहली बार प्रदेश में प्रमोट कर रहा है. इसके लिए संस्थान ने सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था भी कर ली है.

वीडियो

संस्थान ने तत्तापानी और लारजी डैम में इन खेलों को शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए युवाओं की भर्ती पहले ही कर ली है. यह युवा पोंग डैम में प्रशिक्षण हासिल कर लारजी व तत्तापानी में अपनी सेवाएं देंगे. संस्थान की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में घूमने आने वाले पर्यटक लारजी और ततापानी में वॉटर स्पोर्टस का लुत्फ उठा सकेंगे. इन दिनों संस्थान देशभर के युवाओं को रॉक क्लाइंबिंग, स्नो स्कीइंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स, रिवर क्रॉसिंग, राफ्टिंग, ट्रेकिंग, कैम्पिंग के साथ प्रकृति संरक्षण के गुर, राहत एवं बचाव कार्य के प्रशिक्षण दिये जाते हैं. इससे संस्थान की भी आमदनी होती है. साथ ही देशभर के युवाओं को भी साहसिक खेलों के गुर सीखने का मौका मिलता है.

अटल बिहारी वाजपेयी पवर्तारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली के निर्देशक नीरज राणा ने बताया कि कोरोना वायरस का असर उनके संस्थान पर भी पड़ा है. पूरा संस्थान इन दिनों सूना पड़ा हुआ है. आने वाले दो महीने में भी हालत न सुधरने पर संस्थान को तीन करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि संस्थान सात जुलाई से पोंग डैम में हायड्राफॉइल,जैट स्की और जैटोवेटर वॉटर स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण ततापानी और लारजी के युवाओं को देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां शुरु होने पर यह युवा यंहा घूमने आने वाले पर्यटकों को वाटर स्पोर्ट्स की नई एडवेंचर गतिविधियों का लुत्फ देने के लिए तैयार रहेंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चरस तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मनाली: अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली ने कोविड-19 के बीच अपने प्रशिक्षण शिविर की तैयारी शुरू कर दी है. पोंग डैम में सात जुलाई से तीन वॉटर स्पोर्टस गतिविधियों हायड्राफॉइल, जैट स्की, जैटोवेटर का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. संस्थान हायड्राफॉइल व जैटोवेटर वाटर स्पोर्ट्स को पहली बार प्रदेश में प्रमोट कर रहा है. इसके लिए संस्थान ने सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था भी कर ली है.

वीडियो

संस्थान ने तत्तापानी और लारजी डैम में इन खेलों को शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए युवाओं की भर्ती पहले ही कर ली है. यह युवा पोंग डैम में प्रशिक्षण हासिल कर लारजी व तत्तापानी में अपनी सेवाएं देंगे. संस्थान की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में घूमने आने वाले पर्यटक लारजी और ततापानी में वॉटर स्पोर्टस का लुत्फ उठा सकेंगे. इन दिनों संस्थान देशभर के युवाओं को रॉक क्लाइंबिंग, स्नो स्कीइंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स, रिवर क्रॉसिंग, राफ्टिंग, ट्रेकिंग, कैम्पिंग के साथ प्रकृति संरक्षण के गुर, राहत एवं बचाव कार्य के प्रशिक्षण दिये जाते हैं. इससे संस्थान की भी आमदनी होती है. साथ ही देशभर के युवाओं को भी साहसिक खेलों के गुर सीखने का मौका मिलता है.

अटल बिहारी वाजपेयी पवर्तारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली के निर्देशक नीरज राणा ने बताया कि कोरोना वायरस का असर उनके संस्थान पर भी पड़ा है. पूरा संस्थान इन दिनों सूना पड़ा हुआ है. आने वाले दो महीने में भी हालत न सुधरने पर संस्थान को तीन करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि संस्थान सात जुलाई से पोंग डैम में हायड्राफॉइल,जैट स्की और जैटोवेटर वॉटर स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण ततापानी और लारजी के युवाओं को देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां शुरु होने पर यह युवा यंहा घूमने आने वाले पर्यटकों को वाटर स्पोर्ट्स की नई एडवेंचर गतिविधियों का लुत्फ देने के लिए तैयार रहेंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चरस तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.