कुल्लू: हिमाचल के सभी जिलों में गुरुवार को भूकंप से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. शिमला समेत अन्य जिलों में सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में कुल्लू जिला के ढालपुर मैदान सहित अन्य बड़े भवनों में रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रैक्टिस की गई.
भूकंप जैसी भीषण प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पुलिस, होमगार्ड, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने मॉक ड्रिल अभ्यास किया. बता दें कि मॉक ड्रिल को लेकर अधिकारियों ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी. डीसी ऋचा वर्मा ने बताया कि मॉक ड्रिल के आयोजन में पुलिस, होमगार्ड और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने अपनी भूमिका निभाई और किसी भी आपादा प्रबंधन से निपटने के लिए अपनी तैयारी पुख्ता की.