कुल्लूः जिला में पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन भी शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय महाराष्ट्र की युवती का आरोप है कि उसके साथ उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाले 29 वर्षीय युवक पिछले 9 महीनों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन अब शादी करने से आनाकानी कर रहा है. जिसके चलते युवती ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान 29 वर्षीय वृजेश निवासी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है. कुल्लू के शास्त्रीनगर में दोनों की आपस में जान पहचान हुई थी उसके बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया था और शारीरिक संबंध बनाता रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.