कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ने लगे हैं. ताजा मामले में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कुल्लू पुलिस की टीम अब आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं, पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.
चचोगा के कैफे हट में हुई वारदात- कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन नगरी मनाली में नाबालिग के साथ चचोगा के कैफे हट में हमीरपुर के व्यक्ति ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. नाबालिग ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद इसकी शिकायत महिला थाना कुल्लू में दर्ज की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश करनी आरंभ कर दी है.
हमीरपुर का रहने वाला है आरोपी- आरोपी व्यक्ति आशीष जिला हमीरपुर के सुजानपुर का निवासी बताया जा रहा है. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 18 जनवरी को आशीष बहला फुसलाकर उसे चचोगा कैफे हट के कमरे में ले गया. जहां पर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर भी वह नहीं रुका.
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज- पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी व्यक्ति इस सबके बाद वहां से भाग गया. मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पिछले तीन साल के रेप आंकड़े- अपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से बीते 3 साल में प्रदेश में रेप के आंकड़े जारी किए गए थे. आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में ज्यादातर रेप के मामलों में रिश्तेदार शामिल रहे हैं. हिमाचल पुलिस ने साल 2020 से लेकर 31 अक्टूबर 2022 तक के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में तीन साल में 1123 रेप केस दर्ज किए गए हैं. साल 2020 में 366, 2021 में 398 और साल 2022 में 31 अक्टूबर तक 364 मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 3 साल में 1123 रेप के मामले दर्ज, 48.5% मामलों में अपनों ने किया रिश्तों को तार-तार