कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में अवैध नशे का कारोबार फैलता ही जा रहा है और इसकी जद में युवा आते जा रहे हैं. मनाली सहित आसपास के क्षेत्रों में फैल रहे नशे को रोकने के लिए मनाली पुलिस द्वारा कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मनाली पुलिस ने क्लाथ में होमस्टे में नशे का कारोबार कर रहे 2 युवकों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
इसके अलावा मनाली पुलिस ने 550 ग्राम चरस के साथ एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि मनाली पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. नशे के कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होने कहा इसी कड़ी में मनाली पुलिस की टीम को कामयाबी मिली है. मनाली पुलिस की टीम ने क्लाथ में होम स्टे में नशे का कारोबार कर रहे दो युवकों से 12 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
उन्होंने बताया की दोनों आरोपी युवकों की पहचान अमित नेगी (31) और मनीराम (27) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी मनाली के ही निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है. वही, दूसरे मामले में मनाली पुलिस की टीम जब वोल्वो बस अड्डा के पास गश्त कर रही थी. तभी इस दौरान उन्होंने एक युवक के कब्जे से 550 ग्राम चरस बरामद की. आरोपी युवक की पहचान उत्तम राम निवासी साडा बाई के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Una Cyber Crime: ऊना में रिटायर्ड अधिकारी से ऑनलाइन फ्रॉड, एनीडेस्क मोबाइल ऐप के जरिए उड़ाए लाखों रुपए