ETV Bharat / state

4 दिनों में भारी बारिश-बर्फबारी ने मचाई तबाही, कुल्लू में 31 करोड़ का नुकसान - बर्फबारी

जिले में 21 से 24 फरवरी तक हुई भारी बारिश के बाद जनजीवन अभी भी पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटा है. घाटी में चार दिनों में हुई बारिश का 31 करोड़ 12 लाख नुकसान आंका गया है.

author img

By

Published : Feb 27, 2019, 12:33 PM IST

कुल्लू: जिले में 21 से 24 फरवरी तक हुई भारी बारिश के बाद जनजीवन अभी भी पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटा है. घाटी में चार दिनों में हुई बारिश का 31 करोड़ 12 लाख नुकसान आंका गया है.

loss due to snowfall and rain in kullu
बारिश व बर्फबारी से कुल्लू को 31 करोड़ का नुकसान

बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग को 21 करोड़ का नुकसान हुआ है. जो कि अब तक का सबसे ज्यादा नुकसान आंका गया है. वहीं, आईपीएच को छह करोड़ और बिजली बोर्ड का 1.39 करोड़ का नुकसान आंका है. इसके अलावा एनएच अथॉरिटी को सात लाख, पशु पालन विभाग को पांच लाख और दो घर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

घाटी में हो रही मूसलाधार बारिश और बर्फबारी के बाद जिला कुल्लू का जनजीवन अभी सामान्य नहीं हुआ है. बारिश से हुए नुकसान में 77 लाख खोखे नुमा घर भी शामिल हैं. भूस्खलन से चार मकानों, 19 खोखानुमा घरों, 11 दुकानों को आंशिक नुकसान, चार कामगारों के शेड और 10 गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसके अलावा कई स्कूलों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है.

loss due to snowfall and rain in kullu
बारिश व बर्फबारी से कुल्लू को 31 करोड़ का नुकसान

एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि 21 से 24 फरवरी के बीच करीब 31 करोड़ 12 लाख का नुकसान आंका गया है. उन्होंने कहा कि बारिश से सरकारी के साथ निजी संपत्ति तहस नहस हुई है.

वहीं, डीसी कुल्लू यूनुस ने कहा कि घाटी में लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. फिलहाल, नुकसान की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी गई है.

कुल्लू: जिले में 21 से 24 फरवरी तक हुई भारी बारिश के बाद जनजीवन अभी भी पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटा है. घाटी में चार दिनों में हुई बारिश का 31 करोड़ 12 लाख नुकसान आंका गया है.

loss due to snowfall and rain in kullu
बारिश व बर्फबारी से कुल्लू को 31 करोड़ का नुकसान

बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग को 21 करोड़ का नुकसान हुआ है. जो कि अब तक का सबसे ज्यादा नुकसान आंका गया है. वहीं, आईपीएच को छह करोड़ और बिजली बोर्ड का 1.39 करोड़ का नुकसान आंका है. इसके अलावा एनएच अथॉरिटी को सात लाख, पशु पालन विभाग को पांच लाख और दो घर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

घाटी में हो रही मूसलाधार बारिश और बर्फबारी के बाद जिला कुल्लू का जनजीवन अभी सामान्य नहीं हुआ है. बारिश से हुए नुकसान में 77 लाख खोखे नुमा घर भी शामिल हैं. भूस्खलन से चार मकानों, 19 खोखानुमा घरों, 11 दुकानों को आंशिक नुकसान, चार कामगारों के शेड और 10 गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसके अलावा कई स्कूलों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है.

loss due to snowfall and rain in kullu
बारिश व बर्फबारी से कुल्लू को 31 करोड़ का नुकसान

एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि 21 से 24 फरवरी के बीच करीब 31 करोड़ 12 लाख का नुकसान आंका गया है. उन्होंने कहा कि बारिश से सरकारी के साथ निजी संपत्ति तहस नहस हुई है.

वहीं, डीसी कुल्लू यूनुस ने कहा कि घाटी में लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. फिलहाल, नुकसान की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी गई है.

बारिश व बर्फबारी से कुल्लू को 31 करोड़ का नुकसान
कुल्लू
जिले में 21 से 24 फरवरी तक हुई भारी बारिश के बाद जनजीवन अभी भी पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट सका है। बारिश से कितना नुकसान हुआ इसका अंदाजा प्रशासन की रिपोर्ट से लगाया जा सकता है। चार दिनों के भीतर घाटी में 31 करोड़ 12 लाख का नुकसान आंका गया है। लोनिवि को सबसे अधिक 21 और आईपीएच को छह करोड़ का नुकसान हुआ है। इसके अलावा बिजली बोर्ड का 1.39 करोड़ का नुकसान आंका है। भारी बारिश से एनएच अथारिटी को सात लाख, पशु पालन विभाग को पांच लाख समेत दो घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 77 लाख खोखे नुमा घर भी शामिल है। भूस्खलन से चार मकानों, 19 खोखानुमा घरों, 11 दुकानों को आंशिक नुकसान, चार कामगारों के शेड और 10 गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा कई स्कूलों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। घाटी में हो रही मूसलाधार बारिश और बर्फबारी के बाद जिला कुल्लू का जनजीवन अभी सामान्य नहीं हुआ है। एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि 21 से 24 फरवरी के बीच करीब 31 करोड़ 12 लाख का नुकसान आंका गया है। उन्होंने कहा कि बारिश से सरकारी के साथ निजी संपत्ति तहस नहस हुई है। उधर, उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने कहा कि घाटी में लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। नुकसान की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.