ETV Bharat / state

तूफान का कहर: स्कूल की छत उड़ी, मंदिर पर गिरा विशालकाय पेड़

कुल्लू में तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है. घरों, स्कूलों समेत फलों के बगीचे क्षतिग्रस्त हुए हैं.

तूफान के कारण हुई क्षति
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 9:41 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्‍लू के बंजार उपमंडल में शाम को आए तूफान ने तबाही मचाई है. तूफान से घरों व स्कूलों की छतें उड़ गईं व फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. तूफान से बंजार घाटी की चनौण प्राथमिक पाठशाला के पांच कमरों बाले भवन की छत उड़ गई.


चनौण स्कूल की सीएचटी रामेश्वरी देवी के अनुसार स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी और इसके बाद आए तूफान से इस स्कूल के पांच कमरों की तूफान ने उड़ा दी, जिसके नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं, तूफान के कारण बलागाड में स्थित हनुमान के मंदिर के ऊपर पेड़ गिर गया, जिसके कारण मंदिर को नुकसान पहुंचा है.

school damaged
तूफान से स्कूल को पहुंची क्षति


उधर, मिहार गांव के डॉक्टर सुरेश के अनुसार इस तूफान ने खूबे राम के घर में डाली गई. नई चादरों की छत उड़ा दी. इस तूफान से जंगलों में कई पेड़ भी धराशाई हो गए और विद्युत सेवा ठप हो गई है. इसके साथ ही घाटी के बागवानों को भी नुकसान पहुंचा है.

lose due to storm
तूफान से गिरा पेड़


गौर रहे कि शाम को स्कूल में छुट्टी होते ही मौसम के बदले तेवर ने धूल से आंधी का कहर ढहाया. इसके बाद करीब आधा घंटे तक उपमंडल के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान तांदी, खाड़ागाढ़, शरची, टील, चनौण, चैहणी, थाटीबीड़ सराज, श्रीकोट पंचायतों व देऊठा पंचायत के थाणीचेड़ आदि क्षेत्र में ओलावृष्टि ने तबही मचाई. घाटी के दर्जनों घरों को तूफान से आंशिक नुकसान पहुंचा हैं.

ये भी पढ़ेंः मंडी में झमाझम बारिश के बाद कूल हुआ मौसम, गर्मी से परेशान लोगों ने ली राहत की सांस

कुल्लू: जिला कुल्‍लू के बंजार उपमंडल में शाम को आए तूफान ने तबाही मचाई है. तूफान से घरों व स्कूलों की छतें उड़ गईं व फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. तूफान से बंजार घाटी की चनौण प्राथमिक पाठशाला के पांच कमरों बाले भवन की छत उड़ गई.


चनौण स्कूल की सीएचटी रामेश्वरी देवी के अनुसार स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी और इसके बाद आए तूफान से इस स्कूल के पांच कमरों की तूफान ने उड़ा दी, जिसके नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं, तूफान के कारण बलागाड में स्थित हनुमान के मंदिर के ऊपर पेड़ गिर गया, जिसके कारण मंदिर को नुकसान पहुंचा है.

school damaged
तूफान से स्कूल को पहुंची क्षति


उधर, मिहार गांव के डॉक्टर सुरेश के अनुसार इस तूफान ने खूबे राम के घर में डाली गई. नई चादरों की छत उड़ा दी. इस तूफान से जंगलों में कई पेड़ भी धराशाई हो गए और विद्युत सेवा ठप हो गई है. इसके साथ ही घाटी के बागवानों को भी नुकसान पहुंचा है.

lose due to storm
तूफान से गिरा पेड़


गौर रहे कि शाम को स्कूल में छुट्टी होते ही मौसम के बदले तेवर ने धूल से आंधी का कहर ढहाया. इसके बाद करीब आधा घंटे तक उपमंडल के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान तांदी, खाड़ागाढ़, शरची, टील, चनौण, चैहणी, थाटीबीड़ सराज, श्रीकोट पंचायतों व देऊठा पंचायत के थाणीचेड़ आदि क्षेत्र में ओलावृष्टि ने तबही मचाई. घाटी के दर्जनों घरों को तूफान से आंशिक नुकसान पहुंचा हैं.

ये भी पढ़ेंः मंडी में झमाझम बारिश के बाद कूल हुआ मौसम, गर्मी से परेशान लोगों ने ली राहत की सांस

बंजार में तूफान ने उड़ाई स्कूल की छत
तेज़ हवा से हनुमान मंदिर पर गिरा पेड़
कुल्लू
जिला कुल्‍लू के बंजार उपमंडल में शाम काे आए तूफान ने तबाही मचाई है। तूफान से घरों व स्कूलों की छतें उड़ गईं व फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। तूफान से  बंजार घाटी की चनौण प्राथमिक पाठशाला के पांच कमरों बाले भवन की छत उड़ गई और तांदी पंचायत के मिहार गांव में खूबे राम के घर की छत उड़ गई। चनौण स्कूल की सीएचटी रामेश्वरी देवी के अनुसार स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी और इसके बाद आए तूफान से इस स्कूल के पांच कमरों की तूफान ने उड़ा दी, जिसके नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वही, तूफान के कारण बलागाड में सिथत हनुमान के मंदिर में भी तूफान के कारण एक पेड़ गिर गया। जिस कारण मंदिर को भी नुकसान हुआ है। उधर मिहार गांव के डाॅक्टर सुरेश के अनुसार इस तूफान ने खूबे राम के घर में डाली गई नई चादरों की छत उड़ा दी। इस तूफान से जंगलों में कई पेड़ भी धराशाई हो गए और विद्युत सेवा ठप हो गई है। गौर रहे कि शाम को स्कूल में छुट्टी होते ही मौसम के बदले तेवर ने धूल से आंधी का कहर ढहाया। इसके बाद करीब आधा घंटे तक उपमंडल के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान तांदी, खाड़ागाढ़, शरची, टील, चनौण, चैहणी, थाटीबीड़ सराज, श्रीकोट पंचायतों व देऊठा पंचायत के थाणीचेड़ आदि क्षेत्र में ओलावृष्टि ने तबही मचाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.