कुल्लू: अंतररार्ष्ट्रीय दशहरा उत्सव में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण खेल उत्सव और उत्तर क्षेत्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई. खेलों के समापन अवसर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने विजेताओं को ईनाम दिए.
उत्तर क्षेत्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता हिमाचल डाक सर्कल की टीम ने जीती. वहीं, पंजाब के मस्ताना साहिब की टीम उपविजेता रही. विजेता टीम को 61 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई. वहीं, रनरअप टीम को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी दी गई.
ऑल राउंड बेस्ट प्लेयर मस्ताना साहिब के कुलदीप को पांच हजार रुपये का नकद ईनाम दिया गया. वहीं, परिवहन मंत्री ने अपनी ओर से दोनों टीमों को 25-25 हजार रुपये ईनाम के तौर पर देने की घोषणा की. ग्रामीण खेल उत्सव वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में न्यूली ने अलेउ को हराया.
अलेउ के निखिल बेस्ट लिफ्टर और न्यूली के विक्की बेस्ट अटैकर रहे. महिला रस्साकशी में महिला मंडल उश्लीधार ने पहला और महिला मंडल तरगाली ने दूसरा स्थान हासिल किया. विजेता को 11,000 और उपविजेता को 7100 रुपये के ईनाम के साथ वन मंत्री ने 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की.
इसके अलावा रस्साकशी की सभी प्रतिभागी टीमों को 1100 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया. खेल मंत्री ने कबड्डी की अंतररार्ष्ट्रीय खिलाड़ी कविता ठाकुर और पूजा वर्मा को भी विशेष रूप से सम्मानित कर प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया.