कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले में ढालपुर की अस्थायी मार्केट में व्यापारियों को कुल्लू तहसीलदार भगाते नजर आए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. दरअसल, ढालपुर मैदान से जहां इन दिनों व्यापारियों को हटाया जा रहा है. तो वहीं, शुक्रवार को भी जिला प्रशासन की टीम व्यापारियों को हटाने में जुटी रही. इसी बीच तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह भी डंडा लेकर व्यापारियों को मैदान से भगाते हुए नजर आए. इससे पहले तहसीलदार कुल्लू का बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के साथ दशहरा उत्सव में बहस बाजी का वीडियो जमकर वायरल हुआ था.
दरअसल, शुक्रवार को जारी वीडियो में तहसीलदार कुल्लू व्यापारियों को डंडे से भागते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि ढालपुर मैदान में दशहरा उत्सव में आए व्यापारियों को दिवाली तक का समय दिया गया था, लेकिन कई व्यापारी अभी भी मैदान में डटे हुए हैं. हालांकि कई व्यापारियों ने अपना सामान समेट कर रामपुर के लवी मेले का रूख किया था. उसके बाद भी कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो ढालपुर मैदान में बैठे हुए हैं. हालांकि कुल्लू प्रशासन के द्वारा मैदान को चारों तरफ से बंद कर दिया गया है और मैदान में लगी लाइटों को भी काट दिया गया है.
दुकानदारों की सिक्योरिटी को किया जाएगा जब्त: व्यापारियों को हटाने पहुंचे जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर ने बताया कि दशहरा समिति के द्वारा व्यापारियों को एक तय समय दिया गया था. जिसके तहत वह यहां पर दुकान लगा सकते थे, लेकिन उसके बाद भी दुकानदार यहां पर डटे हुए हैं. अब ऐसे दुकानदारों की सिक्योरिटी को जब्त किया जाएगा और अगले साल दशहरा उत्सव में उन्हें दुकान नहीं लगाने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: नशा तस्करों पर एंटी नारकोटिक्स की कार्रवाई, पद्धर में चरस की बड़ी खेप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार