कुल्लू: पुलिस ने सरसाड़ी में पंजाब के दो युवकों को 702 ग्राम चरस सहित दबोचा है. मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक चोंग से भुंतर की तरफ जा रहे थे. पुलिस को सामने देखकर दोनों मोटरसाइकिल वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर इन्हें पकड़ लिया.
तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से चरस बरामद हुई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस की एक टीम सरसाड़ी में चोंग संपर्क मार्ग के ग्राहण वन में नाका लगाकर बैठी थी. इस दौरान पुलिस ने चोंग की तरफ से पंजाब नंबर की मोटरसाइकिल को आते हुए देखा. पुलिस को देख दोनों भागने लगे. पुलिस की टीम ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर दोनों को पकड़ लिया. सामान की तलाशी लेने पर 702 ग्राम चरस बरामद हुई.
दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों इस चरस को बाहर ले जाने की फिराक में थे. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है. पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने इस नशे को कहां से खरीदा था और इसे कहां लेकर जा रहे थे. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.
ये भी पढ़ें: नोटों के बंडल का लालच दे बुजुर्ग से ठगे 4 सोने के कंगन, मनाली में होटल से एक गिरफ्तार