कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में नशा कारोबारियों पर पुलिस की कारवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में उपमंडल बंजार में पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 940 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है. अब तीनो आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है. वहीं, तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाए थे और आगे किसे बेचने के लिए जा रहे थे? ताकि नशे के कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सके.
बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस थाना बंजार की टीम ने पलाहच रोड में घर्टगाड़ के समीप नाकाबंदी के दौरान एक कार (HP 64A 5227) को जांच के लिए रोका. जांच के दौरान पुलिस ने कार में सवार हरिंद्र कुमार (41 वर्ष) और असलीम (45 वर्ष) के कब्जे से 1.286 किलोग्राम चरस बरामद किया.
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना बंजार की टीम ने साच समीप तांदी लिंक रोड में नाकाबंदी के दौरान तिजेंद्र सिंह (20 वर्ष) के कब्जे से 654 ग्राम चरस बरामद किया. तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बंजार में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि अब पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. नशा तस्करी के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: सोलन पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, इस साल अब तक एनडीपीएस एक्ट में 104 मामले दर्ज, 217 आरोपी गिरफ्तार