कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस ने भुंतर थाना के तहत बजौरा नाके पर शनिवार देर रात को हरियाणा निवासी से 960 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया बजौरा नाके पर चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान शनिवार रात 2:00 बजे के करीब एक स्कॉर्पियो गाड़ी एचआर 13G 7555 को चेकिंग के लिए रोकी गई. गाड़ी में बैठे 26 वर्षीय सीनू निवासी गोहाना थाना व जिला बहादुरगढ़ हरियाणा और 42 वर्षीय राजेश निवासी माजरी, तहसील व जिला बहादुरगढ़, हरियाणा से 960 ग्राम चरस बरामद की गई.
बता दें कि कुल्लू जिला में अंतरराष्ट्रीय दशहरा के चलते हजारों पर्यटक रोजाना यहां पहुंच रहे हैं और इसी भीड़ का फायदा उठाकर तस्कर अपने मंसूबों को कामयाब करने में जुटे हैं. एसपी कुल्लू ने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. दोनों चरस को कहां ले जा रहे थे और कहां से लेकर आए थे, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या केस : AIMPLB ने कहा - बाबरी मस्जिद की जमीन किसी को नहीं देंगे
हिमाचल प्रदेश में गैर कानूनी तरीके से भांग की खेती करने वाले अब चरस की तस्करी में जुट गए हैं. हिमाचल प्रदेश में फेस्टिवल सीजन के दौरान नशे की तस्करी के मामले बढ़ जाते हैं. हिमाचल प्रदेश पुलिस भी इन दिनों पूरी तरह सतर्क है व तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दशहरा उत्सव में 28 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल, स्वास्थ्य विभाग ने की कड़ी कार्रवाई