ETV Bharat / state

कुल्लू डीसी ने किया चीयर अप इंडिया सेल्फी प्वांइट का शुभारंभ - kullu today news

खेल मैदान ढालपुर में चीयर अप इंडिया सेल्फी प्वांइट (Selfie Point) का शुभारंभ उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने किया. उन्होंने इस अवसर पर नौ जवान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए यह गौरव की बात है कि छोटे से पर्वतीय प्रदेश से इस बार दो खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

उपायुक्त आशुतोष गर्ग
फोटो
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 8:52 PM IST

कुल्लू: खेल मैदान ढालपुर में चीयर अप इंडिया (Cheer Up India) सेल्फी प्वांइट (Selfie Point) का शुभारंभ उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने किया. चीयर अप इण्डिया कैम्पेन का उद्देश्य टोकियो में आगामी 23 तारीख से शुरू हो रही ओलंपिक खेलों में हिमाचल प्रदेश से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे आशीष कुमार (Ashish Kumar) व निषाद कुमार का मनोबल बढ़ाना है. साथ ही मेडल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

युवा खिलाड़ियों ने सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) का भरपूर उपयोग किया और उनमें चीयर अप इण्डिया अभियान को लेकर काफी जोश दिखाई दिया. वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने तथा देश के लिए मेडल जीतने के लिए उनके पक्ष में नारे भी लगाते रहे.

उपायुक्त आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Ashutosh Garg) ने इस अवसर पर नौजवान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए यह गौरव की बात है कि छोटे से पर्वतीय प्रदेश से इस बार दो खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आशीष कुमार जो मंडी जिले के सुंदरनगर से हैं, वह बॉक्सिंग में जबकि ऊना जिला से संबंध रखने वाले निषाद कुमार एथेलेटिक्स हाई जम्प में अपना जौहर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी प्रदेश के उभरते अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं.

वहीं, उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उनके स्तर का अभ्यास करके बड़े स्तर तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में कोई भी लक्ष्य इतना बड़ा नहीं है जिसे कड़ी मेहनत, लग्न और दृढ़ इच्छाशक्ति से हासिल नहीं किया जा सकता है. उपायुक्त ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों में लगाएं. नशे जैसी बुराई से दूर रहें और नैतिक मूल्यों को कभी न छोड़ें. यही सफल जीवन के मूल मंत्र हैं.

इससे पूर्व, उपायुक्त ने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के एक वीडियो का भी अनावरण किया. जिसमें कुल्लू जिला के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के संदेश युवाओं को प्रेरणास्वरूप रिकॉर्ड किए गए हैं. ये संदेश चीयर अप इण्डिया का भी हिस्सा हैं. युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी दीप्ती वैद्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेल्फी प्वाइंट मनाली तथा रथ मैदान के समीप भी स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी खेल परिसर में दर्शन के लिए रखा गया पूर्व सीएम का अस्थि कलश, लोगों ने दी पुष्पांजलि

कुल्लू: खेल मैदान ढालपुर में चीयर अप इंडिया (Cheer Up India) सेल्फी प्वांइट (Selfie Point) का शुभारंभ उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने किया. चीयर अप इण्डिया कैम्पेन का उद्देश्य टोकियो में आगामी 23 तारीख से शुरू हो रही ओलंपिक खेलों में हिमाचल प्रदेश से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे आशीष कुमार (Ashish Kumar) व निषाद कुमार का मनोबल बढ़ाना है. साथ ही मेडल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

युवा खिलाड़ियों ने सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) का भरपूर उपयोग किया और उनमें चीयर अप इण्डिया अभियान को लेकर काफी जोश दिखाई दिया. वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने तथा देश के लिए मेडल जीतने के लिए उनके पक्ष में नारे भी लगाते रहे.

उपायुक्त आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Ashutosh Garg) ने इस अवसर पर नौजवान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए यह गौरव की बात है कि छोटे से पर्वतीय प्रदेश से इस बार दो खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आशीष कुमार जो मंडी जिले के सुंदरनगर से हैं, वह बॉक्सिंग में जबकि ऊना जिला से संबंध रखने वाले निषाद कुमार एथेलेटिक्स हाई जम्प में अपना जौहर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी प्रदेश के उभरते अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं.

वहीं, उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उनके स्तर का अभ्यास करके बड़े स्तर तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में कोई भी लक्ष्य इतना बड़ा नहीं है जिसे कड़ी मेहनत, लग्न और दृढ़ इच्छाशक्ति से हासिल नहीं किया जा सकता है. उपायुक्त ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों में लगाएं. नशे जैसी बुराई से दूर रहें और नैतिक मूल्यों को कभी न छोड़ें. यही सफल जीवन के मूल मंत्र हैं.

इससे पूर्व, उपायुक्त ने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के एक वीडियो का भी अनावरण किया. जिसमें कुल्लू जिला के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के संदेश युवाओं को प्रेरणास्वरूप रिकॉर्ड किए गए हैं. ये संदेश चीयर अप इण्डिया का भी हिस्सा हैं. युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी दीप्ती वैद्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेल्फी प्वाइंट मनाली तथा रथ मैदान के समीप भी स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी खेल परिसर में दर्शन के लिए रखा गया पूर्व सीएम का अस्थि कलश, लोगों ने दी पुष्पांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.