कुल्लू: पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिला में भी कुल्लू कांग्रेस ने पौधारोपण कार्यक्रम शुरू किया है. इसके चलते जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते बेखली की पहाड़ियों में रामाबाई नामक जगह पर पौधारोपण किया गया. इस दौरान जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बुद्धि सिंह और स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.
रामाबाई में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस काम में सहयोग किया. वन विभाग ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देवदार और शीशम प्रजाति के पेड़ों के पौधे दिए थे, ताकि पहाड़ियों पर पौधारोपण किया जा सके. युवा कार्यकर्ताओं ने जोश दिखा कर भारी गर्मी के बीच इस काम को अंजाम दिया. वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करते हुए पौधारोपण किया.
इस दौरान विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना दौर के बाद अब पर्यावरण संरक्षण की ओर कांग्रेस पार्टी विशेष ध्यान दे रही है, ताकि प्रदेश का पर्यावरण हरा भरा रह सके. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसलिए ज्यादा पौधे लगाने का काम भी किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी पूरे प्रदेश में अभियान चलाया हुआ है, ताकि प्रदेश के पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सके.
वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने बताया कि आने वाले दिनों में भी जिला के विभिन्न मंडलों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं, वन विभाग के सहयोग से पौधों को सुरक्षित रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: हाथीथान और बड़ा भुईन के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर, बीमारी का बढ़ा खतरा