ETV Bharat / state

भुंतर वैली ब्रिज का गाडर टूटने से यातायात ठप, आंखे मूंदे बैठा प्रशासन - bhuntar vailey bridge

शनिवार को भुंतर पुल की गाडर टूटने से यातायात सेवाएं बंद कर दी गई है. जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन और विभाग पुल के मामले में गंभीर नहीं दिख रहे है.

भुंतर वैली ब्रिज का गाडर टूटने से यातायात ठप, आंखे मूंदे बैठा प्रशासन
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:47 AM IST

कुल्लू: जिला में बीते शनिवार को भुंतर वैली ब्रिज की गाडर टूटने से यातायात ठप हो गया है. पुल बंद करने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन और विभाग पुल के मामले में गंभीर नहीं दिख रहे है.

पुल की उपयोगिता को देखते हुए मरम्मत कार्य में रफ्तार होनी चाहिए थी, लेकिन रविवार को इसका काम बंद रखा गया. रविवार को केवल विभागीय व प्रशासन के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया. उनका कहना है कि इसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम कुल्लू को सौंप दी जाएगी उसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

भुंतर वैली ब्रिज का गाडर टूटने से यातायात ठप

बता दें कि शनिवार को भुंतर पुल की गाडर टूटने से यातायात सेवाएं बंद कर दी गई है. जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुल खराब होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी का सामना किसानों व बागबानों को करना पड़ रहा है. समर सीजन के चलते किसानों को अपने उत्पाद भुंतर सब्जी मंडी पहुंचाने के लिए वाया बजौरा जाना पड़ रहा है.

वहीं, मणिकर्ण आने जाने वाली गाड़ियां लाल पुल से ही वापिस हो रही है. मंडी जाने वाले वाहन व अन्य गाड़ियां भी गड़सा रोड़ से बजौरा होकर निकल रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 24 सालों से इस पुल की समस्या से घाटी के लोग परेशान है, लेकिन प्रशासन हर बार इस पुल को अनदेखा करता आया है.

बढ़ते ट्रैफिक के चलते यह पुल अब वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा है. सरकार को इस स्थान पर अतिशीघ्र डबल लेन पुल लगा देना चाहिए ताकि जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े.

कुल्लू: जिला में बीते शनिवार को भुंतर वैली ब्रिज की गाडर टूटने से यातायात ठप हो गया है. पुल बंद करने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन और विभाग पुल के मामले में गंभीर नहीं दिख रहे है.

पुल की उपयोगिता को देखते हुए मरम्मत कार्य में रफ्तार होनी चाहिए थी, लेकिन रविवार को इसका काम बंद रखा गया. रविवार को केवल विभागीय व प्रशासन के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया. उनका कहना है कि इसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम कुल्लू को सौंप दी जाएगी उसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

भुंतर वैली ब्रिज का गाडर टूटने से यातायात ठप

बता दें कि शनिवार को भुंतर पुल की गाडर टूटने से यातायात सेवाएं बंद कर दी गई है. जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुल खराब होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी का सामना किसानों व बागबानों को करना पड़ रहा है. समर सीजन के चलते किसानों को अपने उत्पाद भुंतर सब्जी मंडी पहुंचाने के लिए वाया बजौरा जाना पड़ रहा है.

वहीं, मणिकर्ण आने जाने वाली गाड़ियां लाल पुल से ही वापिस हो रही है. मंडी जाने वाले वाहन व अन्य गाड़ियां भी गड़सा रोड़ से बजौरा होकर निकल रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 24 सालों से इस पुल की समस्या से घाटी के लोग परेशान है, लेकिन प्रशासन हर बार इस पुल को अनदेखा करता आया है.

बढ़ते ट्रैफिक के चलते यह पुल अब वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा है. सरकार को इस स्थान पर अतिशीघ्र डबल लेन पुल लगा देना चाहिए ताकि जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े.

Intro:फिर परेशानी का सबब बनने लगा भुंतर का वैली ब्रिज
वाहनों के जाम से परेशान स्थानीय व्यापारीBody:
जिला कुल्लू के भुंतर में बीते शनिवार को भुंतर वैली ब्रिज की गार्डन टूटने से आवाजाही को रोक दिया हैै। पुल बंद करने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन प्रशासन और विभागीय अमला पुल के मामले गंभीर नहीं दिख रहा। जबकि पुल की उपयोगिता को देखते हुए इसकी मरम्मत का काम रात-दिन चलना चाहिए था। वही,रविवार की छुट्टी के कारण इसका काम बंद रखा गया। रविवार को केवल विभागीय व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुल का निरीक्षण किया गया। उनका कहना है कि इसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम कुल्लू को सौंप दी जाएगी उसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू होगी।
निरीक्षण के समय एक्सइन नेशनल हाईवे पंडोह महेश राणा,एक्सइन लोक निर्माण विभाग मैकेनिकल बिंग केके रावत,भुंतर तहसील के नायब तहसीलदार दयाराम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गौर रहे शनिवार शाम को भुंतर पुल की गाडर टूटने से यातायात सेवाएं बंद कर दी है । जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी किसानों व बागबानों को है,क्योंकि इस समय सीजन जोरों पर है। किसानों को अपने उत्पाद भुंतर सब्जी मंडी पहुंचाने के लिए वाया बजौरा जाना पड़ रहा
जनता को भी इसी रोड का ही सहारा लेना पड़ रहा है। मणिकर्ण आने जाने वाली गाड़ियां लाल पुल के पास रुक कर वापिस हो रही है। मंडी जाने वाले यात्री वाहन व अन्य गाड़ियां भी गड़सा रोड़ से बजौरा होकर निकल रही है। पुल की रिपेयर के लिए कितना समय लगेगा अभी नहीं बताया गया, लेकिन अनुमानित एक सप्ताह से ज्यादा समय लग सकता है। बढ़ती ट्रैफिक के चलते यह पुल अब वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा । सरकार को इस स्थान पर अतिशीघ्र डबल लेन पुल लगा देना चाहिए ताकि जनता को राहत की सांस मिल सके।
Conclusion:स्थानीय लोगों का कहना है कि 24 सालों से इस पुल की समस्या से घाटी की जनता जूझ रही है। यह पुल दशहरे के समय हमेशा ही परेशानी खड़ी करता है। लेकिन प्रशासन हर बार इस पुल की उपयोगिता को अनदेखी करता है। हर बार रिपेयर करकेे ही फिर से इसके ऊपर सेेेे गाड़ियां दौड़ा दी जाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.