ETV Bharat / state

मनाली: कंगना रनौत के घर के बाहर गोली चलने की शिकायत के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा - himachal News

कंगना रनौत के मनाली स्थित घर के पास शुक्रवार रात को गोली चलने की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. कंगना ने पुलिस को शिकायत दी थी कि शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे उनके घर के पास गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी. हालांकि मौके पर पहुंची मनाली पुलिस को गोली चलाने वाले का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर कंगना के घर के पास चौकसी बढ़ा दी है.

बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत
बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 6:15 PM IST

मनाली: बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत के मनाली स्थित घर के पास शुक्रवार रात को गोली चलने की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. कंगना ने पुलिस को शिकायत दी थी कि शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे उनके घर के पास गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी को बुलाया.

हालांकि मौके पर पहुंची मनाली पुलिस को गोली चलाने वाले का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर कंगना के घर के पास चौकसी बढ़ा दी है. बता दें कि बॉलीवुड स्टार इन दिनों अपने मनाली वाले घर में रह रही हैं. कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद वे मुंबई से वापस लौट आई थीं.

मनाली में कंगना का घर
मनाली में कंगना का घर

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लगातार अपने बयानों के कारण कंगना चर्चा में हैं. मनाली पुलिस की माने तो जांच में पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है. कंगना ने पुलिस को बताया की शुक्रवार रात को करीब साढ़े 11 बजे वह अपने बेडरूम में थी. इस दौरान उन्हें पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी.

पहले लगा कि किसी ने पटाखा चलाया है, लेकिन जब दूसरी बार अवाज आई तो वह सचेत हो गईं. उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा कि ये गोली चलने की आवाज थी, जिसके बाद उन्होंन सिक्योरिटी को बुलाया.

वहीं, कंगना ने कहा कि अगर किसी ने मुझे डराने के लिए ये हरकत की है तो वह किसी से डरने वाली नहीं हैं. बता दें कि गोली चलने के वक्त घर में कंगना और उनकी बहन रंगोली थीं.

कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कंगना के घर में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची थी, लेकिन उन्हें वहां से कारतूस या बारूद का कोई निशान नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस ने कंगना के घर के पास गश्त बढ़ा दी है.

बता दें कि मनाली से 2 किलोमीटर पीछे सिंगसा नामक गांव में कंगना का घर है. सिंगसा गांव के लोगों का मामले को लेकर कहना है कि इन दिनों सेब सीजन में स्थानीय लोग अपने सेब के बगीचों से जंगली जानवरों को भगाने के लिए पटाखे और कई बार गोली भी चलाते हैं. वहीं, गांव वालों के बयान को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है.

  • Had a Talk with Ms Kangana Ranuat & she is safe & strong as always.

    Yesterday night gun shots were heard outside her house.

    The police came to house in night & we hope adequate precautions are taken for her security @KanganaTeam

    — Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) August 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, दिल्ली के वकील इशकरण सिंह भंडारी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि उन्होंने कंगना से इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि कंगना पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

मनाली: बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत के मनाली स्थित घर के पास शुक्रवार रात को गोली चलने की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. कंगना ने पुलिस को शिकायत दी थी कि शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे उनके घर के पास गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी को बुलाया.

हालांकि मौके पर पहुंची मनाली पुलिस को गोली चलाने वाले का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर कंगना के घर के पास चौकसी बढ़ा दी है. बता दें कि बॉलीवुड स्टार इन दिनों अपने मनाली वाले घर में रह रही हैं. कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद वे मुंबई से वापस लौट आई थीं.

मनाली में कंगना का घर
मनाली में कंगना का घर

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लगातार अपने बयानों के कारण कंगना चर्चा में हैं. मनाली पुलिस की माने तो जांच में पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है. कंगना ने पुलिस को बताया की शुक्रवार रात को करीब साढ़े 11 बजे वह अपने बेडरूम में थी. इस दौरान उन्हें पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी.

पहले लगा कि किसी ने पटाखा चलाया है, लेकिन जब दूसरी बार अवाज आई तो वह सचेत हो गईं. उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा कि ये गोली चलने की आवाज थी, जिसके बाद उन्होंन सिक्योरिटी को बुलाया.

वहीं, कंगना ने कहा कि अगर किसी ने मुझे डराने के लिए ये हरकत की है तो वह किसी से डरने वाली नहीं हैं. बता दें कि गोली चलने के वक्त घर में कंगना और उनकी बहन रंगोली थीं.

कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कंगना के घर में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची थी, लेकिन उन्हें वहां से कारतूस या बारूद का कोई निशान नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस ने कंगना के घर के पास गश्त बढ़ा दी है.

बता दें कि मनाली से 2 किलोमीटर पीछे सिंगसा नामक गांव में कंगना का घर है. सिंगसा गांव के लोगों का मामले को लेकर कहना है कि इन दिनों सेब सीजन में स्थानीय लोग अपने सेब के बगीचों से जंगली जानवरों को भगाने के लिए पटाखे और कई बार गोली भी चलाते हैं. वहीं, गांव वालों के बयान को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है.

  • Had a Talk with Ms Kangana Ranuat & she is safe & strong as always.

    Yesterday night gun shots were heard outside her house.

    The police came to house in night & we hope adequate precautions are taken for her security @KanganaTeam

    — Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) August 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, दिल्ली के वकील इशकरण सिंह भंडारी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि उन्होंने कंगना से इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि कंगना पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

Last Updated : Aug 1, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.