ETV Bharat / state

3 दिन बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ जलोड़ी दर्रा, बाह्य सराज की 58 पंचायतों को मिली राहत - छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ जलोड़ी दर्रा

कुल्लू जिला का जलोड़ी दर्रा छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. पिछले तीन से बंद पड़े इस दर्रे के बहाल होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों की जनता को राहत मिली है.

Jalori Pass restored for small vehicles
Jalori Pass restored for small vehicles
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:11 AM IST

कुल्लू: 10,280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा होकर गुजरने वाला औट-बंजार-सैंज नेशनल हाईवे एक बार फर छोटे वाहनों के लिए तीन दिन बाद बहाल हो गया है. हाईवे बहाल होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों की जनता को राहत मिली है.

दर्रा बहाल होने से आनी और निरमंड के लोगों के साथ रामपुर, किन्नौर, शिमला जिला के कुमारसैन तथा करसोग इलाके के लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी. जलोड़ी दर्रे में सर्दी का दूसरा हिमपात हुआ है. 26 और 27 नवंबर की रात को हुई बर्फबारी से दर्रा बंद हो गया था और बाह्य सराज का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया था.

Jalori Pass restored for small vehicles
छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ जलोड़ी दर्रा.

ऐसे में जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड में एक फीट बर्फ के बीच पैदल गंतव्य तक पहुंचना पड़ा. जलोड़ी दर्रा बंद होने से कुल्लू डिपो की दो बसें और एक सरकारी वाहन फंस गया था. इसके बावजूद एक बस अभी भी इलाके में फंसी हुई है.

जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी होने से एनएच-305 का पांच किलोमीटर दायरा प्रभावित हो गया था. ऐसे में एनएच अथॉरिटी ने 28 नवंबर दोपहर बाद दर्रा से स्नो कट्टर से बर्फ हटाने का काम शुरू किया था.

एनएच अथॉरिटी के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि जलोड़ी दर्रा से बर्फ हटाकर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है. उन्होंने कहा कि जलोड़ी दर्रा से सोझा तक वाहनों के फिसलने का खतरा अधिक है.

ऐसे में वाहन चालक किसी तरह का खतरा न उठाएं. उधर, एसडीओ एनएच-305 अरविंद भारद्वाज ने कहा कि बर्फ हटाकर दर्रा छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है.

कुल्लू: 10,280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा होकर गुजरने वाला औट-बंजार-सैंज नेशनल हाईवे एक बार फर छोटे वाहनों के लिए तीन दिन बाद बहाल हो गया है. हाईवे बहाल होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों की जनता को राहत मिली है.

दर्रा बहाल होने से आनी और निरमंड के लोगों के साथ रामपुर, किन्नौर, शिमला जिला के कुमारसैन तथा करसोग इलाके के लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी. जलोड़ी दर्रे में सर्दी का दूसरा हिमपात हुआ है. 26 और 27 नवंबर की रात को हुई बर्फबारी से दर्रा बंद हो गया था और बाह्य सराज का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया था.

Jalori Pass restored for small vehicles
छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ जलोड़ी दर्रा.

ऐसे में जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड में एक फीट बर्फ के बीच पैदल गंतव्य तक पहुंचना पड़ा. जलोड़ी दर्रा बंद होने से कुल्लू डिपो की दो बसें और एक सरकारी वाहन फंस गया था. इसके बावजूद एक बस अभी भी इलाके में फंसी हुई है.

जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी होने से एनएच-305 का पांच किलोमीटर दायरा प्रभावित हो गया था. ऐसे में एनएच अथॉरिटी ने 28 नवंबर दोपहर बाद दर्रा से स्नो कट्टर से बर्फ हटाने का काम शुरू किया था.

एनएच अथॉरिटी के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि जलोड़ी दर्रा से बर्फ हटाकर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है. उन्होंने कहा कि जलोड़ी दर्रा से सोझा तक वाहनों के फिसलने का खतरा अधिक है.

ऐसे में वाहन चालक किसी तरह का खतरा न उठाएं. उधर, एसडीओ एनएच-305 अरविंद भारद्वाज ने कहा कि बर्फ हटाकर दर्रा छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है.

Intro:छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ जलोड़ी दर्राBody:


10280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा होकर गुजरने वाला औट-बंजार-सैंज नेशनल हाईवे एक बार फर छोटे वाहनों के लिए तीन दिन बाद बहाल हो गया। हाईवे बहाल होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों की जनता को राहत मिली है। इससे आनी और निरमंड के लोगों के साथ रामपुर, किन्नौर, शिमला जिला के कुमारसैन तथा करसोग इलाके के लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। जलोड़ी दर्रा में सर्दी का दूसरा हिमपात हुआ है। 26 और 27 नवंबर की रात को हुई बर्फबारी से दर्रा बंद हो गया था और बाह्य सराज का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया था। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड में एक फीट बर्फ के बीच पैदल गंतव्य पहुंचना पड़ा। जलोड़ी दर्रा बंद होने से कुल्लू डिपो की दो बसें और एक सरकारी वाहन फंस गया था। इसके बावजूद एक बस अभी फंसी हुई है। जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी होने से एनएच 305 का पांच किलोमीटर दायरा प्रभावित हो गया था। ऐसे में एनएच अथॉरिटी ने 28 नवंबर दोपहर बाद दर्रा से स्नो कट्टर से बर्फ हटाने का काम शुरू किया था।
Conclusion:एनएच अथॉरिटी के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि जलोड़ी दर्रा से बर्फ हटाकर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। उन्होंने कहा कि जलोड़ी दर्रा से सोझा तक वाहनों के फिसलने का खतरा अधिक है। ऐसे में वाहन चालक किसी तरह का खतरा न उठाएं। उधर, एसडीओ एनएच-305 अरविंद भारद्वाज ने कहा कि बर्फ हटाकर दर्रा छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.