ETV Bharat / state

कुल्लू बस हादसे में जांच कमेटी गठित, एक हफ्ते में सौंपेगी रिपोर्ट - कुल्लू बस हादसे के लिए जांच कमेटी का गठन

कुल्लू बस हादसे के लिए जांच कमेटी का गठन. अब तक 44 लोगों की मौत और 34 घायल.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 7:21 PM IST

कुल्लू: बंजार बस हादसे के लिए प्रदेश सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अक्षय सूद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि एसडीएम बंजार, आरटीओ कुल्लू, डीएसपी कुल्लू और पीडब्ल्यूडी की मैकेनिकल विंग के अधिशाषी अभियंता को समिति के सदस्यों में शामिल किया गया है.

उपायुक्त ने बताया कि समिति अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करेगी. बस हादसे के वास्तविक कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. उन्होंने कहा गुरुवार को बस हादसे के तुरंत बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई. इस बीच राहत व बचाव कार्य सुचारू रूप से चला, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया.

बता दें कि कुल्लू के भियोठ मोड़ के पास गुरुवार करीब चार बजे एक निजी बस 500 फीट खाई में गिर गई. हादसे में अभी तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, 34 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. प्रत्यक्षर्दिशयों के अनुसार, बस ओवरलोड थी.

बस में अधिकतर कॉलेज के स्टूडेंट्स सवार थे जो एडमिशन लेकर घर को लौट रहे थे. अधिकतर घायल व मृतक सीएम जयराम के गृह क्षेत्र सराज के गाड़ागुशैण के बताए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने मृतकों और घायलों के परिवारों को फौरी राहत के रूप में 50,000 रुपये की राशि मौके पर प्रदान की.

कुल्लू: बंजार बस हादसे के लिए प्रदेश सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अक्षय सूद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि एसडीएम बंजार, आरटीओ कुल्लू, डीएसपी कुल्लू और पीडब्ल्यूडी की मैकेनिकल विंग के अधिशाषी अभियंता को समिति के सदस्यों में शामिल किया गया है.

उपायुक्त ने बताया कि समिति अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करेगी. बस हादसे के वास्तविक कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. उन्होंने कहा गुरुवार को बस हादसे के तुरंत बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई. इस बीच राहत व बचाव कार्य सुचारू रूप से चला, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया.

बता दें कि कुल्लू के भियोठ मोड़ के पास गुरुवार करीब चार बजे एक निजी बस 500 फीट खाई में गिर गई. हादसे में अभी तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, 34 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. प्रत्यक्षर्दिशयों के अनुसार, बस ओवरलोड थी.

बस में अधिकतर कॉलेज के स्टूडेंट्स सवार थे जो एडमिशन लेकर घर को लौट रहे थे. अधिकतर घायल व मृतक सीएम जयराम के गृह क्षेत्र सराज के गाड़ागुशैण के बताए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने मृतकों और घायलों के परिवारों को फौरी राहत के रूप में 50,000 रुपये की राशि मौके पर प्रदान की.

      बस हादसे की जांच कमेटी गठित, एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट
कुल्लू
  बंजार में वीरवार को हुए बस हादसे की मैजिस्ट्रियल जांच के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अक्षय सूद की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि एसडीएम बंजार, आरटीओ कुल्लू, डीएसपी कुल्लू और पीडब्ल्यूडी की मैकेनिकल विंग के अधिशाषी अभियंता को समिति के सदस्यों में शामिल किया गया है। 
  उपायुक्त ने बताया कि समिति अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करेगी। दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। उन्होंने कहा हालांकि हादसा होने के तुरंत बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई और राहत व बचाव का पूरा कार्य सुचारू रूप से चला जिसमें स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों ने भी सहयोग किया। 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निजी बस में निर्धारित सीटों की क्षमता से अधिक सवारियां थी, लेकिन सभी सवारियां बस के भीतर ही थी। 
सभी घायलों को बंजार के नागरिक अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के लिए तुरंत भर्ती करवाया गया और इसके उपरांत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए लाया गया। कुल्लू अस्पताल में सूचना मिलते ही घायलों के लिए बिस्तरों, दवाईयों व अन्य उपकरणों की पूरी व्यवस्था कर दी गई थी। पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती कर ली गई थी। उपचार में किसी प्रकार की परेशानी किसी एक भी व्यक्ति को नहीं आई। तीमारदारों ने सहयोग किया क्योंकि उनके परिजनों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान की गई। मृतकों के पोस्टमाॅर्टम बहुत जल्द से निपटाकर शवों को परिजनों को सौंपा गया। 
उपायुक्त ने बचाव व उपचार के कार्यों में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों व अन्यों का समर्पण भाव के साथ मानवता से जुडे़ इस कार्य को अंजाम देने में संतोष जताया है। 
Last Updated : Jun 21, 2019, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.