ETV Bharat / state

मनाली में सरजमीं फिल्म की शूटिंग शुरू, विधायक सुंदर ठाकुर बोले हिमाचल में फिल्म पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

मनाली में सरजमीं फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. शूटिंग के शुभारंभ पर स्थानीय विधायक सुंदर ठाकुर भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि फिल्म पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार इंडियन मोशन पिक्चर एसोसिएशन के साथ जल्द बैठक करेगी. (sunder singh thakur on film tourism) (film shooting in Manali) (sarzameen film shooting in Manali)

sarzameen film shooting in Manali
sarzameen film shooting in Manali
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 4:57 PM IST

विधायक सुंदर ठाकुर बोले हिमाचल में फिल्म पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

कुल्लू: हिमाचल में साहसिक पर्यटन, धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ फिल्म पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा और फिल्म प्रोडक्शन हाउस को सिंगल विंडो क्लियरेंस दी जाएगी, ताकि उन्हें परमिशन के लिए जगह-जगह न भटकना पड़े. यह बात सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने रामगढ़ मनाली में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्माई जा रही सरजमीं फिल्म की शूटिंग के शुभारंभ अवसर कही.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में पिछले कुछ वर्षों से फिल्मों की शूटिंग होना कम हुई है. लेकिन खुशी की बात है कि अब बहुत सी फिल्म शूटिंग यूनिट्स यहां पहुंच रही हैं. यहां पर बहुत सारे शूटिंग डेस्टिनेशन है और कुदरत ने हिमाचल को हसीन नजारों से नवाजा है. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है और दो माह बाद गड़ा मोड़ा से फोरलेन शुरू होगी. जिससे चंडीगढ़ व कुल्लू का सफर मात्र तीन घंटे का रह जाएगा. जिसके चलते पर्यटक व फिल्म यूनिट्स के लोग आसानी से यहां पहुंच पाएंगे.

उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली व हिमाचल में बहुत कुछ ऐसा है जो और कहीं नहीं है. यहां पैराग्लाइडिंग होती है और रिवर राफ्टिंग होती है. रिवर राफ्टिंग में हिमाचल को बेस्ट डेस्टिनेशन अवार्ड मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ओपन पॉलिसी लाई जाए और फिल्म यूनिट्स को भी हिमाचल आने के लिए आकर्षित किया जाएगा.

इंडियन मोशन पिक्चर एसोसिएशन से होगी बैठक: उन्होंने कहा कि फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के साथ इंडियन मोशन पिक्चर एसोसिएशन के साथ शीघ्र बैठक होगी और पॉलिसी फ्रेम की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिल्म यूनिटों व प्रोडक्शन हाउस के लिए हिमाचल में हर सुविधा प्रदान करवाई जाएगी. इस अवसर पर धर्मा प्रोडक्शन हाउस एवं फिल्म के डायरेक्टर काईजो ईरानी, एसोसिएट प्रोड्यूसर विकेश भूटानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर वरुण खंडेलवाल, स्थानीय को-कॉर्डिनेटर अनिल कायस्था, बड़ा गढ़ रिजोर्ट के मालिक नकुल खुल्लर, हीरो इब्राहिम, मीडिया प्रभारी राजेश शानु आदि भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन देव आदि ब्रह्मा मंडी शहर में बांध गए सुरक्षा कवच, सुख समृद्धि का दिया आशीर्वाद

विधायक सुंदर ठाकुर बोले हिमाचल में फिल्म पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

कुल्लू: हिमाचल में साहसिक पर्यटन, धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ फिल्म पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा और फिल्म प्रोडक्शन हाउस को सिंगल विंडो क्लियरेंस दी जाएगी, ताकि उन्हें परमिशन के लिए जगह-जगह न भटकना पड़े. यह बात सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने रामगढ़ मनाली में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्माई जा रही सरजमीं फिल्म की शूटिंग के शुभारंभ अवसर कही.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में पिछले कुछ वर्षों से फिल्मों की शूटिंग होना कम हुई है. लेकिन खुशी की बात है कि अब बहुत सी फिल्म शूटिंग यूनिट्स यहां पहुंच रही हैं. यहां पर बहुत सारे शूटिंग डेस्टिनेशन है और कुदरत ने हिमाचल को हसीन नजारों से नवाजा है. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है और दो माह बाद गड़ा मोड़ा से फोरलेन शुरू होगी. जिससे चंडीगढ़ व कुल्लू का सफर मात्र तीन घंटे का रह जाएगा. जिसके चलते पर्यटक व फिल्म यूनिट्स के लोग आसानी से यहां पहुंच पाएंगे.

उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली व हिमाचल में बहुत कुछ ऐसा है जो और कहीं नहीं है. यहां पैराग्लाइडिंग होती है और रिवर राफ्टिंग होती है. रिवर राफ्टिंग में हिमाचल को बेस्ट डेस्टिनेशन अवार्ड मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ओपन पॉलिसी लाई जाए और फिल्म यूनिट्स को भी हिमाचल आने के लिए आकर्षित किया जाएगा.

इंडियन मोशन पिक्चर एसोसिएशन से होगी बैठक: उन्होंने कहा कि फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के साथ इंडियन मोशन पिक्चर एसोसिएशन के साथ शीघ्र बैठक होगी और पॉलिसी फ्रेम की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिल्म यूनिटों व प्रोडक्शन हाउस के लिए हिमाचल में हर सुविधा प्रदान करवाई जाएगी. इस अवसर पर धर्मा प्रोडक्शन हाउस एवं फिल्म के डायरेक्टर काईजो ईरानी, एसोसिएट प्रोड्यूसर विकेश भूटानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर वरुण खंडेलवाल, स्थानीय को-कॉर्डिनेटर अनिल कायस्था, बड़ा गढ़ रिजोर्ट के मालिक नकुल खुल्लर, हीरो इब्राहिम, मीडिया प्रभारी राजेश शानु आदि भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन देव आदि ब्रह्मा मंडी शहर में बांध गए सुरक्षा कवच, सुख समृद्धि का दिया आशीर्वाद

Last Updated : Feb 25, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.