कुल्लू: जिला कुल्लू की उझी घाटी के छाकी गांव में बुधवार शाम के समय एक मकान में आग लग गई. आग लगने से प्रभावित परिवार को 1 लाख 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. (Fire broke out in house in Kullu)
मिली जानकारी के अनुसार नग्गर के साथ लगते छाकी सेरी गांव में काष्ठकुणी शैली में बने ढाई मंजिला मकान में आग लग गई. ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना अग्निशमन को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग से करीब एक लाख 10 हजार का नुकसान हो चुका था. यह ग्राम पंचायत रुमसु के वार्ड पंच सतीश कुमार सहित 11 परिवारों का साझा मकान है जिसमें कोई नहीं रहता था.
अग्निशमन विभाग कटराई के प्रभारी छापे राम ने जानकारी देते हुए कहा कि ढाई मंजिला काष्ठकुणी मकान में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि आग लगने से एक लाख 10 हजार का नुकसान हुआ है. मकान के 2 कमरे सुरक्षित हैं, 2 कमरे आंशिक रूप से जले हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से करीब 80 लाख की संपत्ति बचा ली गई है. जिसमें घर के साथ लगता सेब का बगीचा भी शामिल है. इसके अलावा यहां बांधी गई 3 गायों को भी बचाया गया. (House burnt in kullu) (fire case in kullu)
ये भी पढ़ें: भरमौर में आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान, लाखों की संपत्ति जलकर राख