कुल्लू: जिला कुल्लू में प्राकृतिक आपदा के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. वहीं, मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थल भी अब पर्यटकों से चहकने लगे हैं. कुल्लू से मनाली तक सड़क के हालात सुधारने के बाद पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है. इसके अलावा लग्जरी बसें भी मनाली तक पहुंचनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में मनाली के सोलंग नाला, अटल टनल होकर सैलानी लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. वहीं, ऐसे में 3 माह से बंद पड़े सोलंग नाला में रोपवे का संचालन भी अब एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है.
3 माह के बाद पर्यटन नगरी में मनाली के माल रोड में भी पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है. ऐसे में यहां पर होटल संचालकों के साथ-साथ टैक्सी चालकों ने भी राहत की सांस ली है. मनाली में पर्यटन कारोबारी का कहना है कि यहां पर पर्यटक ना होने के चलते कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ था और टैक्सी चालकों का रोजगार भी बंद हो गया था. अब सैलानी वापस मनाली लौटने लगे हैं जिससे यहां पर चलह कदमी शुरू हो रही है और पर्यटन कारोबार भी चलना शुरू हो गया है.
लाहौल के पर्यटन कारोबारी दोरजे और पलजोर का कहना है कि मनाली से पर्यटक लाहौल के शिंकुला, दारचा, दीपक ताल, सूरज ताल में भी अपनी दस्तक दे रहे हैं. जिससे जिसपा में भी पर्यटकों की चहल पहल लौट आई है..ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में बर्फबारी देखने के लिए लाहौल घाटी में सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी.
होटल एसोसिएशन मनाली के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि होटल कारोबारी सैलानियों के आने से खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि लंबे समय के बाद पर्यटक मनाली में होटल की बुकिंग कर रहे हैं. ऐसे में मनाली में हालात सामान्य हैं और होटल एसोसिएशन भी भारी राज्यों में बड़ी-बड़ी कंपनियों व ट्रैवल एजेंसी से संपर्क साधने में जुट गई हैं, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक मनाली पहुंच सके.