ETV Bharat / state

पर्यटन निगम करवाएगा सैलानियों को शिंकुला दर्रे की सैर, बारालाचा दर्रे के लिए भी 2 बस शुरू, जानें किराया और रूट - luxury bus from Manali to Shinkula Pass

हिमाचल पर्यटन निगम अब सैलानियों को शिंकुला दर्रे की सैर करवाएगा. इसके लिए निगम मनाली से शिंकुला दर्रे के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है. जिसमें प्रति व्यक्ति किराया 1 हजार रुपये होगा. इसके साथ ही बारालाचा दर्रे के लिए भी निगम 2 बसें भेज रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
अब सैलानी आसानी से कर सकेंगे शिंकुला दर्रे की सैर
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 8:46 AM IST

Updated : Jun 9, 2023, 12:05 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं पर्यटक अटल टनल होते हुए लाहुल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. ऐसे में लाहुल घाटी के पर्यटन स्थल भी इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. ऐसे में पर्यटन निगम जल्द ही सैलानियों को मनाली से शिंकुला दर्रे के लिए लग्जरी बस की सुविधा देने जा रहा है. इससे पहले पर्यटन निगम द्वारा बारालाचा के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है.

Etv Bharat
शिंकुला दर्रा में कुदरत का अनोखा नजारा

मनाली, अटल टनल और केलांग होकर चलेंगी बस: तक ऐसे में सैलानी अब मनाली से अटल टनल, तांदी संगम, केलांग होते हुए सरचू की भी सैर कर सकेंगे. बीआरओ ने बीते दिनों शिंकुला दर्रे की सड़क की मरम्मत के लिए फिलहाल वाहनों की आवाजाही को बंद रखा है, लेकिन जैसे ही सड़क की मरम्मत पूरी होती है तो, वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

Etv Bharat
अब सैलानी आसानी से कर सकेंगे शिंकुला दर्रे की सैर

लग्जरी बस सहित खाने पीने की व्यवस्था: पर्यटन निगम मनाली से लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है. यह बस सुबह 7 बजे मनाली से चलेगी और ब्रेकफास्ट की व्यवस्था लाहौल के सिस्सू में की जाएगी. लंच की व्यवस्था जिस्पा में होगी और इसकी पूरी व्यवस्था भी पर्यटन निगम द्वारा ही की जाएगी. ऐसे में लग्जरी बस का किराया प्रति सवारी ₹1000 निर्धारित किया गया है.

Etv Bharat
पर्यटन निगम करवाएगा सैलानियों को शिंकुला दर्रे की सैर

शिंकुला दर्रे में बर्फबारी में खेलने का मजा: सैलानियो को शिंकुला दर्रे में बर्फबारी के बीच खेलने का भी मजा मिलेगा. यह बस मनाली से सुबह के समय 7 बजे शिंकुला दर्रे के लिए रवाना होगी और शाम के समय यह वापस मनाली पहुंच जाएगी. ऐसे में एक ही बस में सैलानी लाहुल घाटी के विभिन्न स्थलों का भी दौरा कर सकेंगे.

Etv Bharat
सफेद चादर में लिपटा शिंकुला दर्रा

बारालाचा दर्रे के लिए रोजाना दो बसें: पर्यटन निगम द्वारा मनाली से लाहौल के बारालाचा दर्रे के लिए भी 2 बसें रोजाना भेजी जा रही हैं. बारालाचा दर्रे के लिए पहली बस सुबह 7 बजे और दूसरी बस 8 बजे मनाली जा रही है. बारालाचा दर्रे से यह बस सैलानियो को लेकर वापस 9 बजे रात को मनाली पहुंच रही हैं.

मनाली से शिंकुला दर्रे बस सेवा होगी शुरू: पर्यटन निगम के प्रबंधक राम पाल ने बताया कि मनाली से लाहौल घाटी के धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए भी बुकिंग के हिसाब से निगम बसों को भेज रहा है. अब शिंकुला दर्रे के लिए भी मनाली से बस सेवा शुरू की जाएगी. ऐसे में जो भी सैलानी बसों से लाहौल घाटी का रुख करना चाहते हैं, वह इस बस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रोमांच भरे सफर के लिए हो जाइए तैयार, दिल्ली-लेह मार्ग पर HRTC की बस सेवा शुरू, जन्नत से कम नहीं यहां का नजारा!

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं पर्यटक अटल टनल होते हुए लाहुल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. ऐसे में लाहुल घाटी के पर्यटन स्थल भी इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. ऐसे में पर्यटन निगम जल्द ही सैलानियों को मनाली से शिंकुला दर्रे के लिए लग्जरी बस की सुविधा देने जा रहा है. इससे पहले पर्यटन निगम द्वारा बारालाचा के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है.

Etv Bharat
शिंकुला दर्रा में कुदरत का अनोखा नजारा

मनाली, अटल टनल और केलांग होकर चलेंगी बस: तक ऐसे में सैलानी अब मनाली से अटल टनल, तांदी संगम, केलांग होते हुए सरचू की भी सैर कर सकेंगे. बीआरओ ने बीते दिनों शिंकुला दर्रे की सड़क की मरम्मत के लिए फिलहाल वाहनों की आवाजाही को बंद रखा है, लेकिन जैसे ही सड़क की मरम्मत पूरी होती है तो, वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

Etv Bharat
अब सैलानी आसानी से कर सकेंगे शिंकुला दर्रे की सैर

लग्जरी बस सहित खाने पीने की व्यवस्था: पर्यटन निगम मनाली से लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है. यह बस सुबह 7 बजे मनाली से चलेगी और ब्रेकफास्ट की व्यवस्था लाहौल के सिस्सू में की जाएगी. लंच की व्यवस्था जिस्पा में होगी और इसकी पूरी व्यवस्था भी पर्यटन निगम द्वारा ही की जाएगी. ऐसे में लग्जरी बस का किराया प्रति सवारी ₹1000 निर्धारित किया गया है.

Etv Bharat
पर्यटन निगम करवाएगा सैलानियों को शिंकुला दर्रे की सैर

शिंकुला दर्रे में बर्फबारी में खेलने का मजा: सैलानियो को शिंकुला दर्रे में बर्फबारी के बीच खेलने का भी मजा मिलेगा. यह बस मनाली से सुबह के समय 7 बजे शिंकुला दर्रे के लिए रवाना होगी और शाम के समय यह वापस मनाली पहुंच जाएगी. ऐसे में एक ही बस में सैलानी लाहुल घाटी के विभिन्न स्थलों का भी दौरा कर सकेंगे.

Etv Bharat
सफेद चादर में लिपटा शिंकुला दर्रा

बारालाचा दर्रे के लिए रोजाना दो बसें: पर्यटन निगम द्वारा मनाली से लाहौल के बारालाचा दर्रे के लिए भी 2 बसें रोजाना भेजी जा रही हैं. बारालाचा दर्रे के लिए पहली बस सुबह 7 बजे और दूसरी बस 8 बजे मनाली जा रही है. बारालाचा दर्रे से यह बस सैलानियो को लेकर वापस 9 बजे रात को मनाली पहुंच रही हैं.

मनाली से शिंकुला दर्रे बस सेवा होगी शुरू: पर्यटन निगम के प्रबंधक राम पाल ने बताया कि मनाली से लाहौल घाटी के धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए भी बुकिंग के हिसाब से निगम बसों को भेज रहा है. अब शिंकुला दर्रे के लिए भी मनाली से बस सेवा शुरू की जाएगी. ऐसे में जो भी सैलानी बसों से लाहौल घाटी का रुख करना चाहते हैं, वह इस बस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रोमांच भरे सफर के लिए हो जाइए तैयार, दिल्ली-लेह मार्ग पर HRTC की बस सेवा शुरू, जन्नत से कम नहीं यहां का नजारा!

Last Updated : Jun 9, 2023, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.