कुल्लू/लाहौल स्पीतिः हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर जनता को जागरूक करने का जिम्मा पुलिस की टीम संभाल ने रखा है.
पुलिस विभाग की टीम डीएसपी सुशांत शर्मा के नेतृत्व में पूरे स्पीति क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं.
इस जागरूकता अभियान में दिलचस्प बात यह है कि लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय बोली में भी समझाया जा रहा है. इसके साथ ही बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है.
यही नहीं बाहर से आए हुए स्पीति के लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है और उनकी निगरानी भी पुलिस कर रही है.
बीते दिनों की पुलिस की एक टीम ने काजा के कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने स्थानीय बोली में ही लोगों को कोरोना वायरस से बचने की जानकारी दी.
वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की भी लोगों से अपील की, जिससे स्पीति घाटी में कोरोना वायरस प्रवेश ना कर पाए.
डीएसपी सुशांत शर्मा ने बताया कि लगातार पुलिस की टीम काजा के बॉर्डर एरिया में वाहनों व लोगों की जांच कर रही है. जो भी बाहरी क्षेत्र से लोग आ रहे हैं. उन्हें क्वॉरंटाइन किया जा रहा है और लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
पढ़ेः 500 साल पुरानी अकबर नहर के आएंगे अच्छे दिन, होगा जीर्णोद्धार