कुल्लूः जिला लाहौल स्पीति में चल रहे स्नो-फेस्टिवल में जिला मुख्यालय केलांग में जिप्सी स्नो राइड रैली व तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्नो-फेस्टिवल के कार्यक्रम की कड़ी में सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय केलांग में जिप्सी स्नो-राइड रैली का आयोजन किया गया.
जिप्सी रैली का आयोजन
स्नो फेस्टिवल में जहां 'स्नो क्राफ्ट', पुरुष व महिला तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं चल रही हैं, वहीं सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए एक जिप्सी रैली निकाली गई. उपायुक्त पंकज राय ने इस जिप्सी रैली को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त कार्यालय परिसर से रवाना किया. इसमें बारह स्नो राइडर्स ने शिरकत की. यह रैली केलांग बाजार से होती हुई स्टिंगरी हैलीपैड से वापस केलांग पुलिस मैदान में सम्पन्न हुई.
उपायुक्त ने दी जानकारी
इस अवसर पर उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि सरकार ने जो सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया है, उसी के अन्तर्गत आज सड़क सुरक्षा का संदेश व जन-जागरूकता के उद्देश्य से यह जिप्सी रैली निकाली गई है.
राय ने कहा कि अटल टनल खुलने से लाहौल में वाहनों की आवजाही में जहां काफी बढ़ोतरी हुई है. वहीं,बर्फीले क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. यातायात के नियमों का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है, लेकिन बर्फबारी के मौसम में यातायात के नियमों के साथ-साथ विशेष सतर्कता आवश्यकता रहती है.
उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान सफर नहीं करना चाहिए. यदि आपका सफर बर्फीली सड़क पर हो तो हमेशा अपने साथ स्नोचैन का प्रबंध रखें. उन्होंने कहा कि 'स्नो फेस्टिवल' से जहां पर्यटकों में भी लाहौल की यात्रा के प्रति बहुत उत्साह है व यह 'स्नो फ़ेस्टिवल' पर्यटन के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा. वहीं उन्होंने बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी मौसम के हाल देखकर ही सफर करने की सलाह दी.
क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी ने बताया
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी मंगल मनेपा ने बताया कि आज की इस रैली के माध्यम से हमने लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि भविष्य में यहां यातायात गतिविधियों के बढ़ने की संभावना है इसलिए सड़क सुरक्षा के लिये यातायात के नियमों के साथ-साथ बर्फ पर गाड़ी चलाने के तरीके जैसे ब्रेक का कम प्रयोग, अधिकतर पावर गियर में गाड़ी चलाना व ब्लैक आइस पर कम गति से गाड़ी चलाना आदि ध्यान में रखना जरूरी है.
पढ़ें: शिमला में बर्फबारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई ब्रेक, सड़क पर बढ़ी फिसलन