कुल्लू: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार शाम पतलीकुहल में वन रेंज कार्यालय के भवन और आवास का उदघाटन किया. मंत्री गोविंद ठाकुर ने उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को इनके निवारण के आदेश दिए.
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस भवन निर्माण पर लगभग 33 लाख रुपये की लागत आई है. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री ने वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आयोजित चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेता स्कूली छात्रों को पुरस्कृत भी किया.
इससे पहले मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली के पास रांगड़ी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की मशीनों के ट्रायल का जायजा भी लिया. बता दें कि इन अत्याधुनिक मशीनों के जरिए कचरे से बिजली तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 5 किलोग्राम चरस समेत दो लोक गिरफ्तार, NDPS एक्ट रे तहत मामला दर्ज