ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली, राम लाल ठाकुर ने मंत्री महेंद्र सिंह को दी ये नसीहत - kullu congress protest

महंगाई के खिलाफ कुल्लू में जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध रैली निकाली. इस धरने में जिला कुल्लू कांग्रेस के प्रभारी एवं नैना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर (MLA Ram Lal Thakur) भी शामिल हुए. राम लाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में जयराम सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है और यह सरकार जुमलों की ही सरकार है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है और जनता सब जानती है.

kullu congress protest
कुल्लू में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली.
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 4:33 PM IST

कुल्लू: वीरवार को महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय कुल्लू के रामशिला से लेकर ढालपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय तक जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध रैली निकाली. इस दौरान कांग्रेस ने सरकार की जनविरोधी नीतियों का भी जमकर विरोध किया. इस दौरान डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) के कार्यालय के बाहर भी धरना दिया गया. इस धरने में जिला कुल्लू कांग्रेस के प्रभारी एवं नैना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर (MLA Ram Lal Thakur) भी शामिल हुए.

राम लाल ठाकुर का जयराम सरकार पर आरोप

राम लाल ठाकुर ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में प्रदेशभर में हालात बेहद खराब हैं, स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, कोरोना संकट काल में भी प्रदेश के सभी अस्पताल चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

कुल्लू थप्पड़ कांड के निष्पक्ष जांच की मांग

राम लाल ने कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में जयराम सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है और यह सरकार जुमलों की ही सरकार है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है और जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि जनता को राहत देने की बजाए भाजपा ने महंगाई दी है जिसका हिसाब जनता चुनावों में केंद्र व प्रदेश सरकार से लेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) अपने कार्यालय व सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे कर्मचारियों को सभ्यता का पाठ अवश्य पढ़ाएं. उन्होंने कहा कि एसपी गौरव सिंह ने यदि सुरक्षा कर्मी को थप्पड़ मारा है तो उसके पीछे जरूर कोई बड़ा कारण होगा, और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को राम लाल ठाकुर की नसीहत

राम लाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Cabinet Minister Mahendra Singh Thakur) अपने गुस्से पर काबू रखें, इस तरह से अधिकारियों व कर्मचारियों को डांटना सभ्य समाज का काम नहीं है. इतना ही नहीं महेंद्र सिंह ठाकुर को भी हिदायत देते हुए कहा कि जब आप गुस्सा करते हैं तो अधिकारियों व कर्मचारियों को गालियां निकालना शुरू कर देते हैं जोकि सही नहीं है, इसलिए अपने गुस्से पर काबू करें. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने की बजाए और महंगाई बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा रही है. इस मौके पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Doctor's Day Special: पोशाक की गरिमा को चार चांद लगा रहे हिमाचल के डॉक्टर्स, देश भर में बनाई पहचान

ये भी पढ़ें: वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट

कुल्लू: वीरवार को महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय कुल्लू के रामशिला से लेकर ढालपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय तक जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध रैली निकाली. इस दौरान कांग्रेस ने सरकार की जनविरोधी नीतियों का भी जमकर विरोध किया. इस दौरान डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) के कार्यालय के बाहर भी धरना दिया गया. इस धरने में जिला कुल्लू कांग्रेस के प्रभारी एवं नैना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर (MLA Ram Lal Thakur) भी शामिल हुए.

राम लाल ठाकुर का जयराम सरकार पर आरोप

राम लाल ठाकुर ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में प्रदेशभर में हालात बेहद खराब हैं, स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, कोरोना संकट काल में भी प्रदेश के सभी अस्पताल चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

कुल्लू थप्पड़ कांड के निष्पक्ष जांच की मांग

राम लाल ने कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में जयराम सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है और यह सरकार जुमलों की ही सरकार है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है और जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि जनता को राहत देने की बजाए भाजपा ने महंगाई दी है जिसका हिसाब जनता चुनावों में केंद्र व प्रदेश सरकार से लेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) अपने कार्यालय व सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे कर्मचारियों को सभ्यता का पाठ अवश्य पढ़ाएं. उन्होंने कहा कि एसपी गौरव सिंह ने यदि सुरक्षा कर्मी को थप्पड़ मारा है तो उसके पीछे जरूर कोई बड़ा कारण होगा, और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को राम लाल ठाकुर की नसीहत

राम लाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Cabinet Minister Mahendra Singh Thakur) अपने गुस्से पर काबू रखें, इस तरह से अधिकारियों व कर्मचारियों को डांटना सभ्य समाज का काम नहीं है. इतना ही नहीं महेंद्र सिंह ठाकुर को भी हिदायत देते हुए कहा कि जब आप गुस्सा करते हैं तो अधिकारियों व कर्मचारियों को गालियां निकालना शुरू कर देते हैं जोकि सही नहीं है, इसलिए अपने गुस्से पर काबू करें. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने की बजाए और महंगाई बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा रही है. इस मौके पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Doctor's Day Special: पोशाक की गरिमा को चार चांद लगा रहे हिमाचल के डॉक्टर्स, देश भर में बनाई पहचान

ये भी पढ़ें: वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.