ETV Bharat / state

मणिकर्ण घटना पर मुख्यमंत्री सुक्खू की गैर जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया: गोविंद सिंह ठाकुर - Kullu Latest News

हिमाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मणिकर्ण साहिब में हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू मनाली आने वाले सभी पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं परंतु इस तरह का व्यवहार करना और हथियार साथ लाना ऐसे लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी.

Govind Singh Thakur Reaction on  Manikarna incident
हिमाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर.
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 2:50 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कुल्लू जिले के पवित्र धार्मिक स्थल मणिकर्ण साहिब में बीते रात हुई घटना पर गैर जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया देना और इसे छोटी घटना बताना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बात पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में प्रदेश भर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर अपनी कोई भी रुचि नहीं दिखाई.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि रविवार को भी मनाली में भी दोपहर के समय 2 घंटे तक ऐसे लगभग दो से तीन सौ लोगों ने ग्रीन टैक्स न देने पर हंगामा किया था. मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे लोगों पर दृढ़ संकल्प के साथ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू मनाली आने वाले सभी पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं परंतु इस तरह का व्यवहार करना और हथियार साथ लाना ऐसे लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी. इससे यह पता चलता है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था के हालात क्या हो गए हैं और शरारती तत्व पूरे प्रदेश में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि कुल्लू जिले से सिख पर्यटकों द्वारा हुड़दंग मचाने का वीडियो वायरल हुआ था. जानकारी के मुताबिक यहां श्री मणिकर्ण साहिब में कुछ पंजाबी पर्यटकों ने पत्थरबाजी की, तलवारें लहराईं और डंडे बरसाए. जिसके बाद टूरिस्ट की इस गुंडागर्दी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कुल्लू जिले के पवित्र धार्मिक स्थल मणिकर्ण साहिब में बीते रात हुई घटना पर गैर जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया देना और इसे छोटी घटना बताना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बात पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में प्रदेश भर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर अपनी कोई भी रुचि नहीं दिखाई.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि रविवार को भी मनाली में भी दोपहर के समय 2 घंटे तक ऐसे लगभग दो से तीन सौ लोगों ने ग्रीन टैक्स न देने पर हंगामा किया था. मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे लोगों पर दृढ़ संकल्प के साथ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू मनाली आने वाले सभी पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं परंतु इस तरह का व्यवहार करना और हथियार साथ लाना ऐसे लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी. इससे यह पता चलता है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था के हालात क्या हो गए हैं और शरारती तत्व पूरे प्रदेश में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि कुल्लू जिले से सिख पर्यटकों द्वारा हुड़दंग मचाने का वीडियो वायरल हुआ था. जानकारी के मुताबिक यहां श्री मणिकर्ण साहिब में कुछ पंजाबी पर्यटकों ने पत्थरबाजी की, तलवारें लहराईं और डंडे बरसाए. जिसके बाद टूरिस्ट की इस गुंडागर्दी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें- नौणी विश्वविद्यालय में पीलिया फैलने का मामला: रात भर सड़क पर बिस्तर लगाकर जारी रहा छात्रों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.