कुल्लू: जिला में गरीब परिवारों को राशन पहुंचाने की मुहिम के चलते अभी तक जिला प्रशासन 1200 से अधिक लोगों को 8 टन से अधिक खाद्य पदार्थ वितरित कर चुका है. वहीं, पंचायत स्तर पर भी ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए जिला प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है.
वन, परिवहन और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला में मजदूरी के उद्देश्य से आएं प्रवासी मजदूरों का पता लगाकर सभी के लिए निशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था की जा रही है. वह स्वयं इस पुनीत कार्य की निगरानी कर रहे हैं और जहां कहीं से भी जरूरतमंद व्यक्ति और परिवार की जानकारी उन तक पहुंचती है, वह स्वयं उसे राशन की तुरंत व्यवस्था करते हैं.
इसके अलावा, जिला प्रशासन और अनेक संस्थाएं भी इस मानवीय कार्य को संजीदगी के साथ कर रही हैं. गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शनिवार और रविवार को लगभग 1200 लोगों को आठ टन अधिक खाद्यान्न गरीब व जरूरतमंद लोगों में वितरित किया.
इसके अलावा, मनाली स्थित ठाकुर कुंज लाल दामोदरी देवी मेमोरियल ट्रस्ट हर रोज अनेक ऐसे परिवारों को भोजन की और एक माह के अनाज की व्यवस्था कर रहा है, जो कोरोना के कारण यहां फंस गए हैं और उनके पास खाने-पीने के लिए कोई पैसा नहीं है. वन मंत्री ने रविवार को मनाली से कुल्लू आते समय अनेक स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को एक माह का राशन प्रदान किया.
ये भी पढे़ं: COVID-19: जमाखोरी पर कांग्रेस ने जताई चिंता, सरकार से की कार्रवाई की मांग