कुल्लू: जिला में भुंतर के मुख्य बाजार में एक भवन में आग लग गई. आग के कारण दो कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, आग को बुझाते समय एक युवक भी घायल हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार भुंतर के मुख्य बाजार में एक भवन की तीसरी मंजिल में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विभाग के कर्मचारी की मुस्तैदी के चलते आग पर काबू पाया गया. वहीं, आग बुझाते समय एक युवक अतुल घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया.
आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. मामले में कुल्लू एएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - आईपीएच विभाग की लापरवाही से लोग परेशान, 2 साल बाद थमाए पानी के बिल