कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के वशिष्ठ में एक टेंपो ट्रैवलर में मंगलवार शाम के समय अचानक आग लग (Fire Broke Out in Tourists Tempo Traveler) गई. वहीं, इस टेंपो ट्रैवलर में सवार सैलानी भी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. हालांकि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. लेकिन टेंपो ट्रैवलर में आग लगने के चलते सैलानियों के फोन व कुछ सामान जलकर राख हो गए. वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया.
अब मनाली पुलिस की टीम भी टेंपो ट्रैवलर में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार पर्यटकों से भरे ट्रैवलर के इंजन में अचानक आग भड़कने से दहशत का माहौल बन गया. हालांकि, समय रहते सभी पर्यटकों को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन ट्रैवलर समेत 10 हजार नकद और आईफोन जलकर राख हो (Tourists Tempo Traveler caught fire in Manali) गया.
डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और गाड़ी में आग लगने के कारणों की जांच भी की जा रही है. इस दुर्घटना में सभी पर्यटक सुरक्षित है, लेकिन उनकी नकदी और एक फोन आग की चपेट में आने से राख हो गया. (Fire in tempo traveler in Manali).
ये भी पढ़ें: सोलन में हाईवे क्रॉस कर रहे राहगीर को वाहन ने मारी टक्कर, वाहन चालक हुआ फरार