ETV Bharat / state

कुल्लू: साल 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में आई 23 फीसदी कमी, मिशन जीरो बना हीरो - Kullu Police Mission Zero

साल 2020 के दौरान कुल्लू जिला पुलिस के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिला पुलिस का मीशन जीरो सार्थक होता हुआ नजर आ रहा है. इस मिशन के तहत जिला पुलिस मानवीय भूल के चलते सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों को कम करने में बीते साल के मुकाबले काफी हद सफल हुई है.

kullu
kullu
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 9:16 PM IST

कुल्लू: देश भर में जहां मानवीय भूल के कारण सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है. वहीं, इन सड़क हादसों को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. हिमाचल में भी इन दिनों राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके तहत परिवहन विभाग लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर रहा है.

इसके साथ ही कुल्लू पुलिस का मिशन जीरो भी साल 2020 में लोगों के लिए राहत बनकर आया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार कुल्लू पुलिस के प्रयासों के चलते साल 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 23% की कमी दर्ज की गई है.

वीडियो.

बीते साल के मुकाबले आंकड़ों में कमी

जहां साल 2019 में जिला कुल्लू में जहां 131 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई थी, वहीं अब साल 2020 में यह आंकड़ा घटकर 53 का रह गया है. इतना ही नहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी साल 2020 में 23% की कमी आई है और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का आंकड़ा भी मात्र 60% ही रह गया है.

कुल्लू पुलिस का मिशन जीरो

कुल्लू पुलिस की ओर से लगातार यातायात नियमों की जानकारी भी वाहन चालकों को दी जा रही है. साल 2020 में दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का यह आंकड़ा 36% ही सिमट कर रह गया. पुलिस के द्वारा लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मिशन जीरो के तहत जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. मिशन जीरो का उद्देश्य हो कि मानवीय भूल के चलते सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों को खत्म करना है.

जिला पुलिस ने काटे सबसे ज्यादा चालान

वहीं, यातायात नियमों की अवहेलना करने पर भी वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है. कुल्लू पुलिस ने साल 2020 में मोबाइल सुनते हुए वाहन चलाने वाले 5 हजार 234 चालकों के चालान काटे हैं. नशा कर वाहन चलाने वालों पर भी कुल्लू पुलिस ने कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है और साल 2020 में 1237 ड्रंक एंड ड्राइव के मामले दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं ट्रैफिक रूल तोड़ने पर 1360 चालान भी काटे गए हैं. वहीं, सीसीटीवी कैमरा की मदद से भी रेश ड्राइविंग करने के 820 चालान, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर 514 चालान काटे गए हैं.

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम साबित हो रहा कारगर

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि कुल्लू पुलिस लगातार वाहन अधिनियम के बारे में वाहन चालकों को जागरूक कर रही है. वहीं, आईटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) से भी वाहन दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिली है. कुल्लू पुलिस का मिशन जीरो भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में कामयाब साबित हो रहा है. दोपहिया वाहन सड़क दुर्घटना रोकने के लिए युवाओं को भी विशेष रूप से जानकारी दी जा रही है.

पढ़ें: डिस्काउंट, फ्री कैश के झांसे में ना आएं, जागरूक बन साइबर ठगों को ठेंगा दिखाएं

कुल्लू: देश भर में जहां मानवीय भूल के कारण सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है. वहीं, इन सड़क हादसों को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. हिमाचल में भी इन दिनों राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके तहत परिवहन विभाग लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर रहा है.

इसके साथ ही कुल्लू पुलिस का मिशन जीरो भी साल 2020 में लोगों के लिए राहत बनकर आया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार कुल्लू पुलिस के प्रयासों के चलते साल 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 23% की कमी दर्ज की गई है.

वीडियो.

बीते साल के मुकाबले आंकड़ों में कमी

जहां साल 2019 में जिला कुल्लू में जहां 131 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई थी, वहीं अब साल 2020 में यह आंकड़ा घटकर 53 का रह गया है. इतना ही नहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी साल 2020 में 23% की कमी आई है और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का आंकड़ा भी मात्र 60% ही रह गया है.

कुल्लू पुलिस का मिशन जीरो

कुल्लू पुलिस की ओर से लगातार यातायात नियमों की जानकारी भी वाहन चालकों को दी जा रही है. साल 2020 में दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का यह आंकड़ा 36% ही सिमट कर रह गया. पुलिस के द्वारा लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मिशन जीरो के तहत जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. मिशन जीरो का उद्देश्य हो कि मानवीय भूल के चलते सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों को खत्म करना है.

जिला पुलिस ने काटे सबसे ज्यादा चालान

वहीं, यातायात नियमों की अवहेलना करने पर भी वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है. कुल्लू पुलिस ने साल 2020 में मोबाइल सुनते हुए वाहन चलाने वाले 5 हजार 234 चालकों के चालान काटे हैं. नशा कर वाहन चलाने वालों पर भी कुल्लू पुलिस ने कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है और साल 2020 में 1237 ड्रंक एंड ड्राइव के मामले दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं ट्रैफिक रूल तोड़ने पर 1360 चालान भी काटे गए हैं. वहीं, सीसीटीवी कैमरा की मदद से भी रेश ड्राइविंग करने के 820 चालान, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर 514 चालान काटे गए हैं.

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम साबित हो रहा कारगर

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि कुल्लू पुलिस लगातार वाहन अधिनियम के बारे में वाहन चालकों को जागरूक कर रही है. वहीं, आईटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) से भी वाहन दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिली है. कुल्लू पुलिस का मिशन जीरो भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में कामयाब साबित हो रहा है. दोपहिया वाहन सड़क दुर्घटना रोकने के लिए युवाओं को भी विशेष रूप से जानकारी दी जा रही है.

पढ़ें: डिस्काउंट, फ्री कैश के झांसे में ना आएं, जागरूक बन साइबर ठगों को ठेंगा दिखाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.