ETV Bharat / state

Kullu News: घर के पास दाह संस्कार से परिवार परेशान, ग्रामीण दे रहे मारपीट की धमकी, महिला ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार

जिला कुल्लू की छेंयोर पंचायत के लाशनी गांव में ग्रामीण एक महिला के घर के साथ शवों का दाह संस्कार कर रहे हैं. जिससे तंग आकर महिला देवकी देवी ने एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार को शिकायत सौंपी और मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है. महिला ने बताया कि इन सब घटनाओं से वह मानसिक तौर पर परेशान हो गई है. (Kullu News) (Family Facing Problem Due to Cremation Around House in Manikaran)

Family Facing Problem Due to Cremation Around House in Manikaran
कुल्लू में घर के पास दाह संस्कार से परिवार परेशान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 1:40 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में एक महिला ग्रामीणों के व्यवहार से परेशान हो कर न्याय के लिए एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार के पास पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार छेंयोर पंचायत के लाशनी गांव में ग्रामीणों द्वारा एक महिला के घर के साथ लगती जमीन पर शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है. जिससे महिला देवकी देवी अब मानसिक रूप से परेशान हो गई है. ऐसे में देवकी देवी ने कुल्लू प्रशासन से मांग रखी कि दाह संस्कार के लिए जो शमशान घाट बनाया गया है, वहीं पर ग्रामीणों द्वारा संस्कार किया जाना चाहिए. उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है.

घर के साथ किया जा रहा दाह संस्कार: देवकी देवी का कहना है कि वह अपनी बेटी व नातिन के साथ लाशनी गांव में रहती हैं, लेकिन बीते कुछ समय से गांव लाशनी के लोगों द्वारा मृतकों का दाह संस्कार उसके घर के साथ लगती जमीन पर किया जा रहा है. हालांकि इस बारे में महिला ने सभी ग्रामीण से भी आग्रह किया था कि वह यहां पर दाह संस्कार ना करें. जो शमशान घाट थोड़ी दूरी पर ही स्थित है, वहीं पर दाह संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया जाए. देवकी देवी का आरोप है कि ये बात कहने पर ग्रामीण उसे मारपीट की धमकी देते हैं.

महिला ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार: पीड़ित महिला देवकी देवी का कहना है कि इस बारे में उन्होंने भुंतर पुलिस, पंचायत व तहसीलदार को भी शिकायत दी थी. पुलिस द्वारा भी इसकी एक रिपोर्ट तैयार की गई, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. देवकी देवी का कहना है कि अब ग्रामीणों से उसे डर बना रहता है की कहीं वे लोग उसके साथ मारपीट न करें. ऐसे में एडीएम अश्वनी कुमार के दरबार पहुंची पीड़ित महिला ने न्याय और जल्द कार्रवाई की मांग की है.

समाजसेवी संस्था भी आई आगे: वहीं, साथी स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष हीरालाल कौशल ने बताया कि जब महिला ने उन्हें अपनी परेशानी से अवगत करवाया तो उसके बाद उन लोगों ने एडीएम कुल्लू के पास इसको लेकर शिकायत पत्र सौंपा है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित महिला की समस्या का जल्द समाधान किया जाए. एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार का कहना है कि इस बारे में जल्द ही अधिकारियों की एक टीम गठित की जाएगी. जो मौके का मुआयना करेगी. पीड़ित महिला को जल्द इंसाफ दिलाया जाएगा.

ये भी पढे़ं: Kullu: अस्पताल से मिली छुट्टी पर घर लौटने में खराब सड़कें बनी बाधा, कुर्सी पर लादकर बुजुर्ग को 6 KM पैदल चलकर ग्रामीणों ने पहुंचाया घर

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में एक महिला ग्रामीणों के व्यवहार से परेशान हो कर न्याय के लिए एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार के पास पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार छेंयोर पंचायत के लाशनी गांव में ग्रामीणों द्वारा एक महिला के घर के साथ लगती जमीन पर शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है. जिससे महिला देवकी देवी अब मानसिक रूप से परेशान हो गई है. ऐसे में देवकी देवी ने कुल्लू प्रशासन से मांग रखी कि दाह संस्कार के लिए जो शमशान घाट बनाया गया है, वहीं पर ग्रामीणों द्वारा संस्कार किया जाना चाहिए. उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है.

घर के साथ किया जा रहा दाह संस्कार: देवकी देवी का कहना है कि वह अपनी बेटी व नातिन के साथ लाशनी गांव में रहती हैं, लेकिन बीते कुछ समय से गांव लाशनी के लोगों द्वारा मृतकों का दाह संस्कार उसके घर के साथ लगती जमीन पर किया जा रहा है. हालांकि इस बारे में महिला ने सभी ग्रामीण से भी आग्रह किया था कि वह यहां पर दाह संस्कार ना करें. जो शमशान घाट थोड़ी दूरी पर ही स्थित है, वहीं पर दाह संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया जाए. देवकी देवी का आरोप है कि ये बात कहने पर ग्रामीण उसे मारपीट की धमकी देते हैं.

महिला ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार: पीड़ित महिला देवकी देवी का कहना है कि इस बारे में उन्होंने भुंतर पुलिस, पंचायत व तहसीलदार को भी शिकायत दी थी. पुलिस द्वारा भी इसकी एक रिपोर्ट तैयार की गई, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. देवकी देवी का कहना है कि अब ग्रामीणों से उसे डर बना रहता है की कहीं वे लोग उसके साथ मारपीट न करें. ऐसे में एडीएम अश्वनी कुमार के दरबार पहुंची पीड़ित महिला ने न्याय और जल्द कार्रवाई की मांग की है.

समाजसेवी संस्था भी आई आगे: वहीं, साथी स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष हीरालाल कौशल ने बताया कि जब महिला ने उन्हें अपनी परेशानी से अवगत करवाया तो उसके बाद उन लोगों ने एडीएम कुल्लू के पास इसको लेकर शिकायत पत्र सौंपा है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित महिला की समस्या का जल्द समाधान किया जाए. एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार का कहना है कि इस बारे में जल्द ही अधिकारियों की एक टीम गठित की जाएगी. जो मौके का मुआयना करेगी. पीड़ित महिला को जल्द इंसाफ दिलाया जाएगा.

ये भी पढे़ं: Kullu: अस्पताल से मिली छुट्टी पर घर लौटने में खराब सड़कें बनी बाधा, कुर्सी पर लादकर बुजुर्ग को 6 KM पैदल चलकर ग्रामीणों ने पहुंचाया घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.