ETV Bharat / state

बिजली बिल ने भरने पर 480 उपभोक्ताओं पर लटकी 'तलवार', कनेक्शन कट के डर से 28 ने किया डिपोजिट

कुल्लू के विद्युत बोर्ड उपमंडल कटराईं में बिजली बिलों का भुगतान न करने पर विभाग हरकत में आ गया है. बोर्ड की ओर से कनेक्शन काटने के निर्देशों के बाद 480 में से 28 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन कट के डर से अपने बिलों का भुगतान करवा दिया है.

concept
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 2:29 PM IST


कुल्लू: विद्युत बोर्ड उपमंडल कटराईं में बिजली के बिलों का भुगतान न करने वाले 480 उपभोक्ताओं पर बोर्ड की गाज गिरने से पहले ही कुछ उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटने के डर से बिलों का भुगतान कर दिया है.बोर्ड की ओर से कनेक्शन काटने के निर्देशों के बाद 480 में 28 उपभोक्ताओं ने अपने-अपने बिलों का भुगतान करवा दिया है. फरवरी में बोर्ड की ओर से करीब 5500 उपभोक्ताओं को 48 लाख रुपये के बिल बांटे गए थे जिसमें से करीब 34 लाख के बिलों की अदायगी हुई थी जबकि 480 उपभोक्ता ऐसे थे जिन्होंने बिल जमा नहीं करवाए थे और उनकी 14 लाख बकाया धनराशी है.बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं की सूची तैयार करके बिजली के मीटर काटने के फरमान जारी कर दिए थे और बुधवार से कनेक्शन कटने भी शुरू हो जाने थे, लेकिन उससे पहले ही कुछ उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटने के डर से अपने बिल का भुगतान कर दिया है.
विद्युत बोर्ड उपमंडल कटराईं के सहायक अभियंता सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम तक 28 उपभोक्ताओं ने बिलों की अदायगी कर दी है. यदि बचे अन्य उपभोक्ता बिल जमा करवा देते हैं तो उनके कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे.
सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली उपमंडल कटरांई के अधीन नांगाबाग, छाटनसेरी, बैंची, सजूणी, रायसन, मलोगी, शिरढ़, कराल, बड़ीशील, त्रिशडी, डोहलूनाला, डोभी, फोजल, नेरी, काथी-कुकडी, पराड़ी, दमचीन, भुजणू, बुलंग, सलींगचा, फलाईन, सेलड़ी, दवाड़ा, कटरांई, छानी, बाड़ी, जटेहड़, पतलीकुहल, बडाग्रां, नग्गर पुल, हलाण-दो, नियालग, शेगली, पनग्रां, शांगचर, रियाड़ा, लिगन, पूजन, 17 मील, वरान आदि के उपभोक्ताओं ने पिछले तीन महीने से अपने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया है.


कुल्लू: विद्युत बोर्ड उपमंडल कटराईं में बिजली के बिलों का भुगतान न करने वाले 480 उपभोक्ताओं पर बोर्ड की गाज गिरने से पहले ही कुछ उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटने के डर से बिलों का भुगतान कर दिया है.बोर्ड की ओर से कनेक्शन काटने के निर्देशों के बाद 480 में 28 उपभोक्ताओं ने अपने-अपने बिलों का भुगतान करवा दिया है. फरवरी में बोर्ड की ओर से करीब 5500 उपभोक्ताओं को 48 लाख रुपये के बिल बांटे गए थे जिसमें से करीब 34 लाख के बिलों की अदायगी हुई थी जबकि 480 उपभोक्ता ऐसे थे जिन्होंने बिल जमा नहीं करवाए थे और उनकी 14 लाख बकाया धनराशी है.बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं की सूची तैयार करके बिजली के मीटर काटने के फरमान जारी कर दिए थे और बुधवार से कनेक्शन कटने भी शुरू हो जाने थे, लेकिन उससे पहले ही कुछ उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटने के डर से अपने बिल का भुगतान कर दिया है.
विद्युत बोर्ड उपमंडल कटराईं के सहायक अभियंता सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम तक 28 उपभोक्ताओं ने बिलों की अदायगी कर दी है. यदि बचे अन्य उपभोक्ता बिल जमा करवा देते हैं तो उनके कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे.
सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली उपमंडल कटरांई के अधीन नांगाबाग, छाटनसेरी, बैंची, सजूणी, रायसन, मलोगी, शिरढ़, कराल, बड़ीशील, त्रिशडी, डोहलूनाला, डोभी, फोजल, नेरी, काथी-कुकडी, पराड़ी, दमचीन, भुजणू, बुलंग, सलींगचा, फलाईन, सेलड़ी, दवाड़ा, कटरांई, छानी, बाड़ी, जटेहड़, पतलीकुहल, बडाग्रां, नग्गर पुल, हलाण-दो, नियालग, शेगली, पनग्रां, शांगचर, रियाड़ा, लिगन, पूजन, 17 मील, वरान आदि के उपभोक्ताओं ने पिछले तीन महीने से अपने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया है.




सरकारी स्कूल में पढऩे वाली नाबलिग छात्रा गायब 

सुबह के समय गई थी स्कूल शाम को वापिस नहीं लौटी 

परिजनों ने पुलिस को दी गायब होने की  शिकायत 

शिमला। 

राजधानी के एक सरकारी स्कूल में पढऩे वाली नाबालिग लड़की गायब हो गई है। लड़की के गायब होने से शहर में सनसनी फैल गई है। नाबालिग रूलदूभट्टा क्षेत्र की रहने वाली है। लड़की के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है कि जब वह स्कूल गई थी तो वापिस ही नहीं लौटी है। यह नागालिग 11 मार्च को गायब हुई है। परिजनों ने पहले तो लड़की को ढुंढने के शिमला सहित अपने रिश्तेदारों के घर पर ढुंढने के प्रयास किए, लेकिन जब लड़की का कोई सुराग नहीं चल पाया तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है। नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को शिकायत में कहा कि उनकी लड़की को कोई ले गया है। उसका अपहरण किया गया है। पुलिस ने सदर थाना के तहत लड़की के गायब होने का मामला दर्ज किया है। पुलिस नाबालिग का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस फिलहाल यह पता लगा रही है कि क्या लड़की स्कूल पहुंची थी या फिर नहीं। इसका पता लगाने के लिए पुलिस स्कूल के प्रिंसिपल से भी पूछताछ करेंगी। पुलिस स्कूल में हाजरी का रकार्ड भी खंगालेंगी। ताकि पता चल सके कि लड़की स्कूल पहुंची थी या फिर नहीं। फिलहाल पुलिस द्वारा की जा रही छानबीन में लड़की का कोई सुराग नहीं चल पाया है। पुलिस ने गायब होने की शिकायत अन्य थानों को भी दे दी है। पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है।

सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालेगी पुलिस 

नाबालिग लड़की का पता लगाने के लिए पुलिस लक्कड़ बाजार बस स्टैंड सहित अन्य बस स्टैंड के सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगालेगी। फुटेज में नाबालिग का चेहरा नजर आ सकता है। फुटेज से यह पता लग सकता है कि लड़की किस साईड गई है। ऐसे में पुलिस उसी दिशा में लड़की को ढुंढने के लिए छानबीन करेंगी। 
कोट
एक लड़की के गायब होने का मामला पुलिस के ध्यान में आया है। सदर थाने के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस लड़की को ढुंढने के प्रयास कर रही है। जल्द ही लड़का का पता लगाया जाएगा। मामले को लेकर कार्रवाई जारी है। 

प्रमोद शुक्ला डी.एस.पी. शिमला। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.