ETV Bharat / state

KULLU: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नहीं बन पाए चार्जिंग स्टेशन, चयनित भूमि पर वन संरक्षण अधिनियम आया आड़े

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 5:17 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 32 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने हैं, लेकिन अब 21 चयनित की गई भूमि पर वन संरक्षण अधिनियम आड़े आ रही है. जिससे फिलहाल विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को कार्यालय में ही चार्ज किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में जहां प्रदेश सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है. तो वहीं, वाहनों को भी इलेक्ट्रिक बनाने की प्रक्रिया सरकार के द्वारा की जा रही है. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन दे दिए गए हैं. लेकिन अभी तक इनके लिए चार्जिंग स्टेशन नहीं बन पाए हैं. ऐसे में जिन विभागों को इलेक्ट्रिक वाहन दिया गए हैं. वह अपने कार्यालय से ही फिलहाल गाड़ियों को चार्ज करने का काम कर रहे हैं.

जिला कुल्लू में 18 चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए बीते दिनों प्रशासन के द्वारा भूमि का चयन किया गया था, लेकिन अब भूमि चयन में वन संरक्षण अधिनियम आड़े आ गया है. जिला कुल्लू में 18 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं और इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा 32 स्थानों का चयन किया गया है. 32 स्थानों पर जो भूमि देखी गई है. उनमें से 21 भूमि वन विभाग के अधीन है और यहां पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए पहले वन संरक्षण अधिनियम की अनुमति लेनी होगी.

इसके अलावा कुल्लू विधानसभा में 10 स्थानों पर भूमि का चयन किया गया है. मनाली में 4, बंजार व आनी में सात-सात और निरमंड में चार जगह पर भूमि का चयन किया गया है. बंजार में एक स्थान को छोड़कर बाकी वन भूमि के अधीन है. आनी और निरमंड में भी सभी स्थानों पर चयनित भूमि वन विभाग के अधीन है. कुल्लू और मनाली में दो-दो स्थानों पर वन विभाग की भूमि है. ऐसे में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए वन विभाग की औपचारिकताएं पूरी करनी होगी.

जिला प्रशासन के द्वारा कुल्लू में बंदरोल, नेचर पार्क बबेली, पशु मैदान ढालपुर, होटल सरवरी, होटल सिल्वर मून कुल्लू, विश्रामगृह बजोरा, बजोरा बाजार, कसोल के समीप भूमि का चयन किया गया है. इसके अलावा मनाली में सोलंग नाला, सियाल बिहाल, लग्जरी बस अड्डा, बस अड्डा पतलीकुहल और बंजार में मंगलोर, लग्नानी, घियागी, एनएचपीसी टनल सैंज के समीप, लारजी, बस अड्डा बंजार में भूमि का चयन किया गया है.

वहीं, आनी में बानी गाड़, खनाग, बराड़, रोपड़ी, खेगसू, सिरिगढ़, शवाड़, धारा हटी, निरमंड में अवेरी, डिगेश, टिकरी और धार में भूमि का चयन किया गया है. वहीं, आरटीओ कुल्लू प्रकाश चंद आजाद का कहना है कि जिले में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. 18 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. कुछ भूमि वन विभाग के अधीन है और इसके लिए भी अब विभाग के द्वारा औपचारिकताएं पूरी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सांसद किशन कपूर बोले- केंद्रीय विश्वविद्यालय पर आई रिपोर्ट चिंताजनक

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में जहां प्रदेश सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है. तो वहीं, वाहनों को भी इलेक्ट्रिक बनाने की प्रक्रिया सरकार के द्वारा की जा रही है. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन दे दिए गए हैं. लेकिन अभी तक इनके लिए चार्जिंग स्टेशन नहीं बन पाए हैं. ऐसे में जिन विभागों को इलेक्ट्रिक वाहन दिया गए हैं. वह अपने कार्यालय से ही फिलहाल गाड़ियों को चार्ज करने का काम कर रहे हैं.

जिला कुल्लू में 18 चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए बीते दिनों प्रशासन के द्वारा भूमि का चयन किया गया था, लेकिन अब भूमि चयन में वन संरक्षण अधिनियम आड़े आ गया है. जिला कुल्लू में 18 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं और इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा 32 स्थानों का चयन किया गया है. 32 स्थानों पर जो भूमि देखी गई है. उनमें से 21 भूमि वन विभाग के अधीन है और यहां पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए पहले वन संरक्षण अधिनियम की अनुमति लेनी होगी.

इसके अलावा कुल्लू विधानसभा में 10 स्थानों पर भूमि का चयन किया गया है. मनाली में 4, बंजार व आनी में सात-सात और निरमंड में चार जगह पर भूमि का चयन किया गया है. बंजार में एक स्थान को छोड़कर बाकी वन भूमि के अधीन है. आनी और निरमंड में भी सभी स्थानों पर चयनित भूमि वन विभाग के अधीन है. कुल्लू और मनाली में दो-दो स्थानों पर वन विभाग की भूमि है. ऐसे में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए वन विभाग की औपचारिकताएं पूरी करनी होगी.

जिला प्रशासन के द्वारा कुल्लू में बंदरोल, नेचर पार्क बबेली, पशु मैदान ढालपुर, होटल सरवरी, होटल सिल्वर मून कुल्लू, विश्रामगृह बजोरा, बजोरा बाजार, कसोल के समीप भूमि का चयन किया गया है. इसके अलावा मनाली में सोलंग नाला, सियाल बिहाल, लग्जरी बस अड्डा, बस अड्डा पतलीकुहल और बंजार में मंगलोर, लग्नानी, घियागी, एनएचपीसी टनल सैंज के समीप, लारजी, बस अड्डा बंजार में भूमि का चयन किया गया है.

वहीं, आनी में बानी गाड़, खनाग, बराड़, रोपड़ी, खेगसू, सिरिगढ़, शवाड़, धारा हटी, निरमंड में अवेरी, डिगेश, टिकरी और धार में भूमि का चयन किया गया है. वहीं, आरटीओ कुल्लू प्रकाश चंद आजाद का कहना है कि जिले में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. 18 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. कुछ भूमि वन विभाग के अधीन है और इसके लिए भी अब विभाग के द्वारा औपचारिकताएं पूरी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सांसद किशन कपूर बोले- केंद्रीय विश्वविद्यालय पर आई रिपोर्ट चिंताजनक

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.