ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर होगी नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत, मुहिम में प्रदेश के ये 4 जिले शामिल

प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह पर की जाएगी. इसमें भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने प्रदेश के 4 जिलों मंडी, कुल्लू,चंबा और राजधानी शिमला को शामिल किया है. इन जिलों में नशे का अधिक प्रभाव होने कारण शामिल किया गया है.

Drug-free India campaign
नशा मुक्त भारत अभियान
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:47 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत आगामी 15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर की जाएगी. अभियान के लिए चार जिलों मंडी, कुल्लू, चंबा और शिमला का चयन किया गया है. यह जानकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एसके पराशर ने दी. मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर बैठक की गई.

देश में 272 जिलों को किया गया है शामिल

एसके पराशर ने बताया कि अभियान के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने देश के 272 जिलों को चुना है. इनमें प्रदेश के चार जिलों को शामिल किया गया हैं, जिनमें नशे का अधिक प्रभाव है. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना और इसके रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाना है. अभियान से गैर सरकारी संस्थाएं, क्षेत्र में कार्यरत संस्थान, पंचायती राज संस्थाएं और युवा वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने इस संबंध में जिला स्तरीय और उपमण्डल स्तरीय समितियों का गठन कर लिया.

31 मार्च 2021 तक चलेगा अभियान

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि अभियान 15 अगस्त से 31 मार्च 2021 तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. नशे पर रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता को सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे. भारत सरकार ने जिले में अभियान के लिए 10 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है. पराशर ने कहा कि अभियान के दौरान विशेष अवसरों पर अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए मीडिया का विशेष सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने बैठक में विभागवार कार्यनीति निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत करने को कहा.

ये भी पढ़ें: सेब पर कलर स्प्रे प्रतिबंधित करने की तैयारी में प्रदेश सरकार: महेंद्र सिंह ठाकुर

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत आगामी 15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर की जाएगी. अभियान के लिए चार जिलों मंडी, कुल्लू, चंबा और शिमला का चयन किया गया है. यह जानकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एसके पराशर ने दी. मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर बैठक की गई.

देश में 272 जिलों को किया गया है शामिल

एसके पराशर ने बताया कि अभियान के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने देश के 272 जिलों को चुना है. इनमें प्रदेश के चार जिलों को शामिल किया गया हैं, जिनमें नशे का अधिक प्रभाव है. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना और इसके रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाना है. अभियान से गैर सरकारी संस्थाएं, क्षेत्र में कार्यरत संस्थान, पंचायती राज संस्थाएं और युवा वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने इस संबंध में जिला स्तरीय और उपमण्डल स्तरीय समितियों का गठन कर लिया.

31 मार्च 2021 तक चलेगा अभियान

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि अभियान 15 अगस्त से 31 मार्च 2021 तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. नशे पर रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता को सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे. भारत सरकार ने जिले में अभियान के लिए 10 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है. पराशर ने कहा कि अभियान के दौरान विशेष अवसरों पर अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए मीडिया का विशेष सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने बैठक में विभागवार कार्यनीति निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत करने को कहा.

ये भी पढ़ें: सेब पर कलर स्प्रे प्रतिबंधित करने की तैयारी में प्रदेश सरकार: महेंद्र सिंह ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.