ETV Bharat / state

16 जुलाई को भी बंद रहेगा धामण पुल, आपात परिस्थिति के लिए की गई विशेष व्यवस्था - धामण पुल

कुल्लू के औट-बंजार एनएच-305 पर धामण के पास बेली पुल 16 जुलाई को बंद रहेगा. मरम्मत कार्य के कारण धामण पुल 15 और 16 जुलाई को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया था.

धामण पुल
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 4:24 AM IST

कुल्लू: औट-बंजार एनएच-305 पर धामण के पास तीर्थन नदी पर बना बेली पुल 16 जुलाई को मरम्मत के लिए बंद रहेगा. इस कार्य के दौरान किसी आपात परिस्थिति में एंबुलेंस व अग्निशमन वाहन को आर-पार करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य के कारण धामण पुल 15 और 16 जुलाई को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया था. बता दें कि 16 जुलाई को पुल से स्कूली बच्चों को आर-पार ले जाने के लिए भी सुबह 8 से 10 और शाम को 3 से 5 बजे तक विशेष व्यवस्था की जाएगी.

dhaman bridge of kullu will be close on tuesday
धामण पुल

गौरतलब है कि धामण पुल के नट-बोल्ट ढीले हो गए हैं. जिस कारण वाहनों के गुजरते समय पुल से काफी जोर से आवाज आने लगी है. लिहाजा, इसके चलते पुल की मेंटेनेंस की जा रही है और वाहनों की आवाजाही को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढे़ं-SSA ने छात्रों के लिए तैयार किया वेब पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी वोकेशनल कोर्सेज से जुड़ी जानकारी

कुल्लू: औट-बंजार एनएच-305 पर धामण के पास तीर्थन नदी पर बना बेली पुल 16 जुलाई को मरम्मत के लिए बंद रहेगा. इस कार्य के दौरान किसी आपात परिस्थिति में एंबुलेंस व अग्निशमन वाहन को आर-पार करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य के कारण धामण पुल 15 और 16 जुलाई को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया था. बता दें कि 16 जुलाई को पुल से स्कूली बच्चों को आर-पार ले जाने के लिए भी सुबह 8 से 10 और शाम को 3 से 5 बजे तक विशेष व्यवस्था की जाएगी.

dhaman bridge of kullu will be close on tuesday
धामण पुल

गौरतलब है कि धामण पुल के नट-बोल्ट ढीले हो गए हैं. जिस कारण वाहनों के गुजरते समय पुल से काफी जोर से आवाज आने लगी है. लिहाजा, इसके चलते पुल की मेंटेनेंस की जा रही है और वाहनों की आवाजाही को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढे़ं-SSA ने छात्रों के लिए तैयार किया वेब पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी वोकेशनल कोर्सेज से जुड़ी जानकारी

Intro:कुल्लू
16 को भी बंद रहेगा धामण पुलBody:
औट-बंजार मार्ग पर धामण का बेली पुल मरम्मत के लिए 16 जुलाई को भी बंद रहेगा। नेशनल हाईवे सहायक अभियंता कार्यालय बंजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य के कारण धामण पुल पर 15 और 16 जुलाई को वाहनों की आवाजाही बंद रखने का निर्णय लिया गया था। यह मरम्मत कार्य 16 जुलाई को भी जारी रहेगा। इस कार्य के दौरान किसी आपात परिस्थिति में एंबुलैंस या अग्निशमन वाहन को आर-पार करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। Conclusion:इसके अलावा स्कूली बच्चों को आर-पार ले जाने के लिए भी सुबह 8 से 10 और शाम को 3 से 5 बजे तक विशेष व्यवस्था की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.