कुल्लू: औट-बंजार एनएच-305 पर धामण के पास तीर्थन नदी पर बना बेली पुल 16 जुलाई को मरम्मत के लिए बंद रहेगा. इस कार्य के दौरान किसी आपात परिस्थिति में एंबुलेंस व अग्निशमन वाहन को आर-पार करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य के कारण धामण पुल 15 और 16 जुलाई को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया था. बता दें कि 16 जुलाई को पुल से स्कूली बच्चों को आर-पार ले जाने के लिए भी सुबह 8 से 10 और शाम को 3 से 5 बजे तक विशेष व्यवस्था की जाएगी.
गौरतलब है कि धामण पुल के नट-बोल्ट ढीले हो गए हैं. जिस कारण वाहनों के गुजरते समय पुल से काफी जोर से आवाज आने लगी है. लिहाजा, इसके चलते पुल की मेंटेनेंस की जा रही है और वाहनों की आवाजाही को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढे़ं-SSA ने छात्रों के लिए तैयार किया वेब पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी वोकेशनल कोर्सेज से जुड़ी जानकारी