कुल्लू: मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley)के खीरगंगा ट्रेक(Kheerganga Trek) पर निकला दिल्ली(Delhi) का एक युवक लापता हो गया. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस टीम और रेस्क्यू टीम(rescue team) युवक का पता लगाने कि कोशिश कर रहे. फिलहाल लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मजनू का टीला (Majnu Ka Tila) का रहने वाला ध्रुव अग्रवाल (Dhruv Agarwal)खीरगंगा ट्रेकिंग रूट पर निकला था, लेकिन उसके बाद उसका पता नहीं चल रहा.
ध्रुव अग्रवाल 8 नवंबर को दिल्ली के मजनू का टीला से बस के माध्यम से मणिकर्ण घाटी पहुंचा था. यहां पहुंचने के बाद वह खीरगंगा की तरफ निकला. इस दौरान उसने व्हाट्सएप(Whatsapp) के माध्यम से 12 बजकर कर 25 मिनट पर लास्ट वीडियो काल (last video call)की और लास्ट बार व्हाट्सअप चेक भी इसी समय किया. उसके बाद व्हाट्सएप नहीं देखा. उसके बाद से वह गायब है. ध्रुव अग्रवाल 8 नवंबर शाम को कसोल(Kasol) पहुंचे थे और उसके बाद खीरगंगा ट्रेकिंग रूट पर निकला था.
9 नवंबर रात से उक्त ट्रैकर (tracker)लापता है. जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ने ट्रैकर की तलाश शुरू कर दी ,लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया. इससे पूर्व भी खीरगंगा ट्रेक रूट पर कई ट्रैकर लापता हो चुके हैं. एसपी गुरुदेव शर्मा(SP Gurudev Sharma) ने बताया कि पुलिस टीम लापता युवक की तलाश कर रही. वहीं, रेस्क्यू टीम भी युवक की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें :KULLU: स्कूलों में लौटी रौनक: सरकारी स्कूलों में पहुंचे पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे