कुल्लू: जिला कुल्लू की खराहल घाटी के जंगल में पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति का बरामद किया है. वहीं, अब आशंका जताई जा रही है कि यह शव भरेंन गांव के रहने वाले जगमोहन का हो सकता है, जो की दो महीने पहले लापता हो गया था. कुल्लू पुलिस की टीम ने मौके से शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब उसे पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक अस्पताल भेजा गया है. इसके अलावा पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके.
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि खराहल घाटी के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आगामी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक के कपड़ों से लग रह रहा है कि यह शव लापता जगमोहन का है. इस बारे अब पुलिस ने जगमोहन के परिजनों को भी सूचित कर दिया है.
गौरतलब है कि कुल्लू जिले के भरेंन गांव का रहने वाला जगमोहन दो महीने पहले लापता हो गया था. उस दौरान उसके परिजनों ने कुछ लोगों पर जगमोहन को अगवा कर उसकी हत्या करने का भी शक जताया था. इस मामले को लेकर ढालपुर में दो बार जगमोहन के परिजनों ने धरना प्रदर्शन भी किया था और पुलिस ने भी मामले की जांच कर रहे अधिकारी को हटा दिया था. अब फॉरेंसिक टीम वीरवार दोपहर को मौके पर पहुंचेगी और मौके से सबूत इकट्ठे किए जाएंगे.
खराहल घाटी के जंगल से एक शव बरामद किया गया है. जिसका नेरचौक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. लापता व्यक्ति के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. कुल्लू पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. - साक्षी वर्मा, एसपी कुल्लू
ये भी पढ़ें: सेप्टिक टैंक में गिरने से 7 साल के मासूम की मौत, फोरलेन कंपनी पर केस दर्ज
ये भी पढे़ं: अमृतसर से कुल्लू घूमने आई युवती की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी