कुल्लूः देशभर भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सेवाएं दे रहे कोरोना कर्मवीरों को कई संस्थाएं सम्मानित कर रही हैं. जिला कुल्लू में भी क्षत्रिय महासभा के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर मीडिया कर्मी, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों का फूल देकर सम्मानित किया गया.
महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सभी कोरोना योद्धाओं के कार्यों को सराहा गया. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स को जलपान भी करवाया गया. साथ ही क्षत्रिय महासभा के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर रात के समय सभी लोग अपने घरों में दिए जलाएंगे.
क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत का कहना है कि कोरोना संकट को देखते हुए महासभा ने इस बार यह निर्णय लिया था कि जयंती के अवसर पर सभी योद्धाओं को सम्मानित किया जाए, ताकि वे इस संकट की घड़ी में लोगों को सुरक्षित करने के कार्य को बेहतर तरीके से निभा सके.
पढ़ेंः बिलासपुर जिला अस्पताल में लगा ऑटो सेनिटाइजर मशीन, जल्द ही और जिलों में होगी स्थापित