ETV Bharat / state

कुल्लू जिला हुआ कोरोना मुक्त, आनी के युवक की रिपोर्ट आई नेगेटिव - कोरोना फ्री कुल्लू

कुल्लू में कोरोना वायरस से संक्रमित युवक की रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई, जिसमें युवक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके चलते जिला कुल्लू अब कोरोना मुक्त हो गया है.

Corona positive kullu
कोरोना पॉजिटिव कुल्लू
author img

By

Published : May 30, 2020, 11:44 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना वायरस से संक्रमित युवक की रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई, जिसमें युवक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके चलते जिला कुल्लू अब कोरोना मुक्त हो गया है.

वहीं, अब युवक को अब 7 दिनों के लिए होम कवारंटाइन के नियमों का पालन करना होगा. आनी का रहने वाला युवक 18 मई को ट्रेन से ऊना और इसके बाद बस के माध्यम से कुल्लू पहुंचा था. युवक मुंबई के किसी होटल में काम करता था.

जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में सैंपलों का आंकड़ा एक हजार पार कर चुका है. यह बहुत बड़ी राहत की बात है कि जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण का केवल एक ही मामला सामने आया था, जो अब नेगेटिव हो चुका है.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला से कुल मिलाकर 1016 सैंपल भेजे जा चुके थे. इसमें से 966 सैंपलों की रिपोर्ट मिल चुकी है. 965 की रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि एक मामला पॉजिटिव पाया गया था. 50 सैंपलों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी जिला कुल्लू के कुछ क्षेत्रों से सैंपल लिए गए हैं.

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में इस समय 1486 लोग होम क्वारंटाइन पर हैं, जबकि 5178 लोग 14-14 दिन का होम क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं. डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में स्थिति पूरी नियंत्रण में है. इस स्थिति को कायम रखने के लिए हर जिलावासी का सहयोग जरूरी है. इसलिए सभी लोग कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतें.

ये भी पढ़ें: जंगली फल खाने से 4 बच्चों की हालत बिगड़ी, कुल्लू अस्पताल में किया भर्ती

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना वायरस से संक्रमित युवक की रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई, जिसमें युवक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके चलते जिला कुल्लू अब कोरोना मुक्त हो गया है.

वहीं, अब युवक को अब 7 दिनों के लिए होम कवारंटाइन के नियमों का पालन करना होगा. आनी का रहने वाला युवक 18 मई को ट्रेन से ऊना और इसके बाद बस के माध्यम से कुल्लू पहुंचा था. युवक मुंबई के किसी होटल में काम करता था.

जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में सैंपलों का आंकड़ा एक हजार पार कर चुका है. यह बहुत बड़ी राहत की बात है कि जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण का केवल एक ही मामला सामने आया था, जो अब नेगेटिव हो चुका है.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला से कुल मिलाकर 1016 सैंपल भेजे जा चुके थे. इसमें से 966 सैंपलों की रिपोर्ट मिल चुकी है. 965 की रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि एक मामला पॉजिटिव पाया गया था. 50 सैंपलों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी जिला कुल्लू के कुछ क्षेत्रों से सैंपल लिए गए हैं.

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में इस समय 1486 लोग होम क्वारंटाइन पर हैं, जबकि 5178 लोग 14-14 दिन का होम क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं. डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में स्थिति पूरी नियंत्रण में है. इस स्थिति को कायम रखने के लिए हर जिलावासी का सहयोग जरूरी है. इसलिए सभी लोग कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतें.

ये भी पढ़ें: जंगली फल खाने से 4 बच्चों की हालत बिगड़ी, कुल्लू अस्पताल में किया भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.