ETV Bharat / state

2 हजार रुपये का नोट बंद करने का फैसला गलत, अपने फायदे के लिए केंद्र ने लिया ये फैसला: प्रतिभा सिंह

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए 2 हजार के नोट बंद करने के फैसले को पूरी तरह गलत बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने फायदे के लिए फैसले लेती है, जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Congress state president Pratibha Singh on 2000 note ban by Central Govt.
2 हजार रुपये की नोटबंदी पर प्रतिभा सिंह का बयान.
author img

By

Published : May 24, 2023, 6:34 PM IST

2 हजार रुपये की नोटबंदी पर प्रतिभा सिंह का बयान.

कुल्लू: केंद्र सरकार का 2 हजार के नोट बंद करने का फैसला लिया बिल्कुल गलत है, क्योंकि 2 हजार के नोट बंद करने से देश की जनता को फिर से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. केंद्र सरकार ने अपने फायदे के लिए ये फैसला लिया है. ये बात ढालपुर में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने कही.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा सरकार ने नोटबंदी की थी और उस नोटबंदी का सबसे ज्यादा खामियाजा देश की गरीब और आम जनता को भुगतना पड़ा था. लोगों को कई-कई दिनों तक लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ता था जिससे कई लोगों को कारोबार का बहुत नुकसान हुआ तो कई लोगों के काम बुरी तरह से प्रभावित हुए. प्रतिभा सिंह ने कहा कि अब एक बार फिर से केंद्र सरकार ने यह फरमान जारी किया है कि 2 हजार के नोट बंद किए जाएंगे. वहीं, जिन लोगों के पास 2 हजार के नोट है वे इसे बैंक में जमा करवा सकते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से लोगों को लंबी लाइनों में घंटों खड़े रहकर बैंकों में 2 हजार का नोट जमा करने के लिए फार्म भरना होगा.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो यह फैसला लिया गया है वह जनता के हित में बिल्कुल भी नहीं है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि ये पैसा लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से इकट्ठा किया है ना की किसी तरह की चोरी डकैती से कमाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने फायदे के लिए रोज नए-नए फैसले लेती है, लेकिन फैसला लेते समय इस बात पर विचार नहीं करते हैं कि देश के गरीब जनता को इसके कितने बुरे रिजल्ट भुगतने को मजबूर होना पड़ेगा. प्रतिभा सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में आम जनता केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेगी और गलत नीतियां लागू करने का खामियाजा भाजपा को भुगतना होगा.

ये भी पढे़ं: पूर्व CM की बयानबाजी से नहीं पड़ता फर्क, अपने कार्यकाल में कांग्रेस पूरा करेगी गारंटियां: प्रतिभा सिंह

2 हजार रुपये की नोटबंदी पर प्रतिभा सिंह का बयान.

कुल्लू: केंद्र सरकार का 2 हजार के नोट बंद करने का फैसला लिया बिल्कुल गलत है, क्योंकि 2 हजार के नोट बंद करने से देश की जनता को फिर से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. केंद्र सरकार ने अपने फायदे के लिए ये फैसला लिया है. ये बात ढालपुर में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने कही.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा सरकार ने नोटबंदी की थी और उस नोटबंदी का सबसे ज्यादा खामियाजा देश की गरीब और आम जनता को भुगतना पड़ा था. लोगों को कई-कई दिनों तक लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ता था जिससे कई लोगों को कारोबार का बहुत नुकसान हुआ तो कई लोगों के काम बुरी तरह से प्रभावित हुए. प्रतिभा सिंह ने कहा कि अब एक बार फिर से केंद्र सरकार ने यह फरमान जारी किया है कि 2 हजार के नोट बंद किए जाएंगे. वहीं, जिन लोगों के पास 2 हजार के नोट है वे इसे बैंक में जमा करवा सकते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से लोगों को लंबी लाइनों में घंटों खड़े रहकर बैंकों में 2 हजार का नोट जमा करने के लिए फार्म भरना होगा.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो यह फैसला लिया गया है वह जनता के हित में बिल्कुल भी नहीं है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि ये पैसा लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से इकट्ठा किया है ना की किसी तरह की चोरी डकैती से कमाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने फायदे के लिए रोज नए-नए फैसले लेती है, लेकिन फैसला लेते समय इस बात पर विचार नहीं करते हैं कि देश के गरीब जनता को इसके कितने बुरे रिजल्ट भुगतने को मजबूर होना पड़ेगा. प्रतिभा सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में आम जनता केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेगी और गलत नीतियां लागू करने का खामियाजा भाजपा को भुगतना होगा.

ये भी पढे़ं: पूर्व CM की बयानबाजी से नहीं पड़ता फर्क, अपने कार्यकाल में कांग्रेस पूरा करेगी गारंटियां: प्रतिभा सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.