कुल्लू: लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके चलते कुल्लू में भी जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी व कुल्लू कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर से अटल सदन के प्रांगण में कांग्रेस कमेटी व सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीद सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान कांग्रेस सेवा दल ने चीन के प्रति रोष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह शहीद हुए सैनिकों की शहादत का बदला जरूर ले. कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सीमा में किसी के न घुसने और न ही भारतीय जवानों के किसी दूसरे देश की सीमा में घुसने की बात कह रहे हैं. ऐसे में गलवान में झड़प कैसे हुई और इस झड़प में हमारे सैनिक कैसे शहीद हुए. उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी भी आम जनता के सामने केंद्र सरकार को रखनी चाहिए.
कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि चीन पिछले काफी समय से कूटनीति के तहत भारत की भूमि पर कब्जा कर रहा है. ऐसे में अब चीन को सबक सिखाना जरूरी है. यही भारत के सैनिकों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
गौर रहे कि इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने भी केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह कूटनीति के तहत चीन से इस बात का बदला ले, ताकि शहीदों के परिवारों को भी बल मिल सके.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में बेसहारा बैल का 'आतंक', कार-मोटरसाइकिल को पहुंचाया नुकसान