कुल्लू: जिला मुख्यालय सरवरी बस स्टैंड के पास सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े हैं. बस स्टैंड से कुल्लू भुंतर मुख्य रास्ते को जोड़ने वाली सड़क से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. इसके बावजूद इस बदहाल सड़क को ठीक नहीं किया गया है. सड़क पर पड़े इन गड्ढों के चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.
दुकानदारों में खासा रोष
कुल्लू शहर के बीचों बीच गड्ढे ठीक न किए जाने से स्थानीय दुकानदारों में भी खासा रोष है. शहरवासियों का कहना है कि कुल्लू बस अड्डे में प्रतिदिन सैकड़ों बसें आती है. यहीं से बसें मुख्य मार्ग तक भी पहुंचती हैं और गैस एजेंसी की तरफ जाने वाले वाहन भी इसी सड़क से गुजरते हैं. इस तरह से बस अड्डे के साथ लगती सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं.
गाड़ियों को हो रहा नुकसान
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इन गड्ढों में बड़ी गाड़ियों के पट्टे टूट चुके हैं. कई बार छोटी गाड़ियों का भी नुकसान हो चुका है. शहर में ही सड़क की ऐसी हालत है तो ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालात क्या होंगी. इस बात का अंदाजा बस स्टैंड के समीप गड्ढों को देखकर लगाया जा सकता है.
बारिश में बनता है तालाब
दुकानदार का कहना है कि पहले तो इस सड़क की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं था, लेकिन अब जब नगर परिषद ने इसकी जिम्मेदारी ली है तो जल्द इस सड़क को ठीक किया जाए. बारिश के दौरान यह सड़क तालाब बन जाती है और उनकी दुकानों में गंदा पानी घुस जाता है. स्थानीय दुकानदारों की समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद जल्द इस सड़क की मरम्मत करें. नगर परिषद कुल्लू के ईओ बीआर नेगी ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी मिली है और जल्द ही इस सड़क को ठीक करवाया जाएगा.
पढ़ें: विश्वकर्मा चौक से डेंटल कॉलेज की सड़क का मरम्मत कार्य शुरू, 2 साल से थी खस्ताहाल